नवगछिया के गोपालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना
Advertisement
अपराधी को गोलियों से भूना
नवगछिया के गोपालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना गोपालपुर : बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह करीब सात बजे तिनटंगा करारी-नवगछिया सड़क पर गोपालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सैदपुर निवासी अपराधी विनय कुंवर को गोलियों से भून डाला. विनय मकंदपुर में किसी परिचित से मिलकर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर सैदपुर लौट […]
गोपालपुर : बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह करीब सात बजे तिनटंगा करारी-नवगछिया सड़क पर गोपालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सैदपुर निवासी अपराधी विनय कुंवर को गोलियों से भून डाला. विनय मकंदपुर में किसी परिचित से मिलकर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर सैदपुर लौट रहा था.
गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे रुकने का इशारा किया. खतरे को भांपते हुए विनय ने तेजी से बाइक बढ़ायी, तो अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों से जख्मी होकर वह सड़क पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही विनय के
अपराधी को गोलियों…
परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर हालत में विनय को ऑटो से ग्रामीणों ने गोपालपुर पीएचसी लाया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. मायागंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, सर्किल इंसपेक्टर उमाशंकर सिंह, भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम और कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसडीपीओ के नेतृत्त्व में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की. सैदपुर के एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मरने से पहले दिया बयान
गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मरने से पहले विनय ने गांव के ही गुड्डू मुखिया, शंभू कुंवर, विमलेंदु कुंवर व संतोष शर्मा को घटना का आरोपित बनाया. उसके फर्द बयान पर गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक दशक से चल रही है घात-प्रतिघात की लड़ाई
एक दशक पूर्व विनय कुंवर पर सैदपुर के शिवराम कुंवर व नवीन कुंवर की हत्या का आरोप उनके परिजनों ने लगाया था. बाद में विनय के भाई शंकर की हत्या प्रतिद्वंद्वी गुट ने कर दी. इसके कुछ साल बाद विनय के भाई शंकर की हत्या के नामजद आरोपित पंकज कुंवर की हत्या सैदपुर दुर्गास्थान के पास सरेशाम कर दी गयी.
पंकज के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप विनय पर लगाते हुए गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. हालांकि इस मामले में विनय न्यायालय से बरी हो गया था. घात-प्रतिघात व वर्चस्व की लड़ाई में लंबे समय बाद सैदपुर में हत्या की घटना हुई है. इससे ग्रामीणों में दहशत है.
मकंदपुर से अपने धर सैदपुर लौट रहा था विनय
बाइक पर सवार दो अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
परिजनों ने चार लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement