भागलपुर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व बक्सर से भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी चौबे के नामांकन में स्थानीय सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन सोमवार को मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी सांसद ने रविवार की शाम को दी. उन्होंने कहा कि वे और जिलाध्यक्ष नभय चौधरी समेत प्रमुख कार्यकर्ता नामांकन में रहेंगे. फरक्का एक्सप्रेस से देर रात वे लोग रवाना हो गये.
श्री चौबे के नामांकन में शामिल होने के लिए यहां से बड़ी संख्या में लोग रेल व सड़क मार्ग से रवाना हुए हैं. यहां से जानेवाले प्रमुख लोगों में सज्जन अवस्थी, योगेश पांडे, विष्णु शर्मा आदि प्रमुख हैं. श्री शाहनवाज के नामांकन में दो अप्रैल को श्री चौबे रहेंगे या नहीं के सवाल पर श्री हुसैन कहा कि बक्सर से भागलपुर सड़क मार्ग से आने में 12 घंटे लगेंगे, अगर जाम रहा तो 14 घंटे से भी अधिक लग सकते हैं. यह वक्त चौबे जी के लिए महत्वपूर्ण समय होगा. फिर भी हम पार्टी से अनुरोध करेंगे कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से चौबे जी भागलपुर आएं.
इसकी व्यवस्था की जाये. इसके लिए मैंने अपने हाथों से लिखित पत्र उन तक भेज दिया है. हालांकि सांसद ने एक बात कही कि चौबे जी के आमंत्रण देने से पहले ही उन्होंने उन तक यह खबर पहुंचा दिया है कि वे उनके नामांकन में बक्सर जायेंगे. चौबे जी की तारीफ करते हुए सांसद ने कहा कि वे स्टार प्रचारक हैं. उनकी इच्छा थी कि किशनगंज सीट जीतें.
उनकी इच्छा को मैं जरूर पूरा करूंगा और उन्हें गिफ्ट में किशनगंज सीट जीत कर दूंगा. इतना ही नहीं उसके साथ कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, बांका, खगड़िया सहित अन्य क्षेत्रों का भी तोहफा पेश करेंगे.