भागलपुर : गांधी यादव को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी राजा यादव भी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है. इस कारण परिजन भयभीत हैं. राजा यादव पीड़ित परिवार को केस उठाने की धमकी दे रहा है. केस नहीं उठाने पर बच्चों की हत्या की चेतावनी दी गयी है. घटना के बाद राजा साहेबगंज इलाके में चहल-कदमी कर रहा है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व वह फरार हो जाता है. राजा की गिरफ्तारी नहीं होने से गांधी यादव के परिजन डरे-सहमे हैं.
उन्होंने पुलिस से जान-माल सुरक्षा की गुहार लगायी है. किसी अनहोनी को देखते हुए गांधी के घर पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस ने इस कांड में मात्र राजा की पत्नी और चचेरा भाई को गिरफ्तार किया है. दोनों कांड के नामजद आरोपी हैं.