भागलपुर : सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना हमारी पहली प्राथमिकता है. शहर की सफाई ही नगर निगम की पहचान है. उक्त बातें नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने मंगलवार को नगर निगम के तातारपुर गोदाम व सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर स्थित गोदाम का निरीक्षण के दौरान कही.डिप्टी मेयर श्री वर्मा ने निरीक्षण में गोदाम में जेसीबी,
ट्रैक्टर, बायो ट्वालेट व दर्जनों रिक्शा-ठेला मरम्मत के अभाव में बेकार पाया. गोदाम में कार्यरत भंडारपाल व जोनल प्रभारी को उन्होंने निर्देश दिया कि शीघ्र नगर आयुक्त से अनुमति लेकर सभी बेकार पड़े संसाधनों को दुरुस्त करायें. भंडारपाल ने बताया कि नगर आयुक्त से मरम्मत की अनुमति मिल गयी है. उन्होंने जोनल प्रभारी को ईद को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में उनके साथ पार्षद संजय सिन्हा, सदानंद मोदी, मो मेराज, अशोक पटेल, पार्षद प्रतिनिधि विनय गुप्ता आदि उपस्थित थे.