नर्सिंग होम में भरती एक दर्जन मरीज बाल-बाल बचे
Advertisement
साइकिल गोदाम में आग, बड़ा हादसा टला
नर्सिंग होम में भरती एक दर्जन मरीज बाल-बाल बचे भागलपुर : तातारपुर स्थित लाल कोठी पेट्रोल पंप के सामने एक दो मंजिला इमारत के बेसमेंट स्थित साइकिल के गोदाम में मंगलवार को दोपहर बाद एक बजे भीषण आग लग गयी. इस आग की जद में इमारत के दूसरे तल स्थित एक निजी नर्सिंग में भरती […]
भागलपुर : तातारपुर स्थित लाल कोठी पेट्रोल पंप के सामने एक दो मंजिला इमारत के बेसमेंट स्थित साइकिल के गोदाम में मंगलवार को दोपहर बाद एक बजे भीषण आग लग गयी. इस आग की जद में इमारत के दूसरे तल स्थित एक निजी नर्सिंग में भरती करीब एक दर्जन मरीज की जान आ गयी. इन मरीजों को सीढ़ियों के जरिये बिल्डिंग की छत व खिड़की के जरिये सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पाने की वजह से इमारत के उपरी फ्लोर पर आग की लपटे नहीं पहुंची.
इस दौरान मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस को आग देखने को उमड़ी भीड़ एवं ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने में पसीने छूट गये. मंगलवार को दोपहर बाद एक बजे तातारपुर स्थित इमारत के गोदाम से लोगों ने धुंआ निकलता देखा तो इसकी सूचना गोदाम मालिक को देकर मौके पर बुला लिया. गोदाम खोला गया तो देखा गया कि आग की लपटे यहां रखे साइकिलों को अपनी जद में ले रही हैं. मौजूद लोगों ने बाल्टी और पाइप के जरिये पानी फेंक आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और आग बुझने के बजाय विकराल रूप धारण करने लगी. कुछ ही मिनटों में आग की ऊंची-ऊंची लपटे गोदाम के की खिड़कियों से निकलने लगी. गोदाम में रखे साइकिलों के टायरों में आग लगी तो इनसे निकलने वाला जहरीला धुंआ इमारत में स्थित एक नर्सिंग में भरती मरीजों की सांसों में घुलने लगा. कुछ युवकों ने साहस दिखाकर मरीजों और उनके परिजनों को इमारत के पीछे मौजूद एक खंडहर के रास्ते सीढ़ी लगाया और मरीजों एवं परिजनों को छत एवं खिड़की के जरिये इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला. इसी दौरान मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और दस मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement