डीआरडीए सभागार में अपर समाहर्ता(राजस्व) ने की राजस्व की समीक्षा
Advertisement
स्वीकृत मामले व शुद्धि पत्र का नहीं मिल रहा आंकड़ा
डीआरडीए सभागार में अपर समाहर्ता(राजस्व) ने की राजस्व की समीक्षा भागलपुर : अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद की मंगलवार को राजस्व की समीक्षा में दाखिल-खारिज में अंचल स्तर पर चल रहे खेल का मामला उजागर हुआ. विभाग से सभी दाखिल-खारिज के मामले को ऑनलाइन करने के लिए कहा गया. अंचलों की रिपोर्ट में स्वीकृत दाखिल-खारिज में […]
भागलपुर : अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद की मंगलवार को राजस्व की समीक्षा में दाखिल-खारिज में अंचल स्तर पर चल रहे खेल का मामला उजागर हुआ. विभाग से सभी दाखिल-खारिज के मामले को ऑनलाइन करने के लिए कहा गया. अंचलों की रिपोर्ट में स्वीकृत दाखिल-खारिज में जारी शुद्धि पत्र का आंकड़ा मेल नहीं खा रहा है.
किसी अंचल में दाखिल-खारिज की स्वीकृत केस की संख्या शुद्धि पत्र से कम तो किसी अंचल में अधिक है. एडीएम ने सख्त लहजे में अगली बैठक में आंकड़ों को दुरुस्त करने के लिए कहा. अगर आंकड़ा ठीक नहीं हुआ तो समझा जायेगा कि संबंधित अंचल में दाखिल-खारिज के खेल में अंचलाधिकारी की मिलीभगत है.
वहीं शैरात बंदोबस्ती के मामले में अंचलाधिकारी की अनदेखी पर भी फटकार लगायी. अभी तक शाहकुंड, कहलगांव, सुलतानगंज, पीरपैंती में अधिक संख्या में शैरात की बंदोबस्ती नहीं की गयी है. उन्होंने चेतावनी दी कि वे शैरात की बंदोबस्ती का विधिवत प्रस्ताव दें अन्यथा माना जायेगा कि संबंधित अंचलाधिकारी राजस्व क्षति के आरोपित हैं.
कॉमर्शियल टैक्स की वसूली रही कम : आंतरिक संसाधन की बैठक में एडीएम हरिशंकर प्रसाद ने कॉमर्शियल टैक्स विभाग की वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त की. नीलाम पत्र में जगदीशपुर, शाहकुंड को छोड़कर अन्य अंचल की रिपोर्ट शून्य रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement