नवगछिया : नवगछिया के दो केंद्रों मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय व गजाधर भगत महाविद्यालय में पार्ट थर्ड की परीक्षा चल रही है. मंगलवार को दूसरी पाली में मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में जीबी कॉलेज के एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. प्रथम पाली में 108 तो दूसरी पाली में कुल 96 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर भावना झा ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त ली जा रही है.
उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल साथ ना लाएं. दोनों पालियों में प्राचार्य डॉक्टर भावना झा और परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉक्टर शानू ने गहनता से जायजा लिया. इधर नवगछिया के जीबी कॉलेज में भी शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा हुई.