11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्वाचितों ने किया पदभार ग्रहण

नगर सरकार. नवगछिया व सुलतानगंज में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पहुंचे कार्यालय पहले दिन से ही कार्य को ले अध्यक्ष गंभीर ईद से पहले वृद्धा पेंशन देने का दिया निर्देश नवगछिया : नगर पंचायत चुनाव में विजयी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत पार्षदों ने सोमवार को पंचायत कार्यालय में अपना पद ग्रहण किया. मौके पर […]

नगर सरकार. नवगछिया व सुलतानगंज में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पहुंचे कार्यालय

पहले दिन से ही कार्य को ले अध्यक्ष गंभीर
ईद से पहले वृद्धा पेंशन देने का दिया निर्देश
नवगछिया : नगर पंचायत चुनाव में विजयी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत पार्षदों ने सोमवार को पंचायत कार्यालय में अपना पद ग्रहण किया. मौके पर नवनिर्वाचित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे. सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने अध्यक्ष प्रीति कुमारी और उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार रमन उर्फ टीएन यादव को फूल माला पहना कर पद ग्रहण करवाया. मौके पर अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने नगर पंचायत के ग्रामीणों को हर संभव सहायता और वार्डों में विकास होने की बात कही. पद ग्रहण करने के पहले दिन ही अध्यक्ष ने नगर पंचायत के वृद्धा पेंशन योजना का लाभ देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि ईद से पहले मैं नगर पंचायत की जनता को तोहफा देना चाहती हूं. ईद से पहले सभी को वृद्धा पेंशन की राशि उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मंगलवार को बैठक होगी, जिसमें सभी वार्ड पार्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विकास मित्र व नगर पंचायत के सभी कर्मी बैठक में हिस्सा लेंगे. उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार रमन उर्फ टीएन यादव ने कहा कि वह जनता के समर्थक से जीते हैं. वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे जनता का विश्वास टूटे. पहले ही दिन नगर पंचायत में लगी एलइडी लाइट का मुद्दा अध्यक्ष ने उठाया. अध्यक्ष ने कहा कि लाइट के लिए 18,500 रुपए स्वीकृत किये गये थे, लेकिन मात्र 2600 का लाइट वार्ड में लगायी गयी है और पैसे का बंदरबांट किया गया है. बैठक में वार्ड पार्षद सलाउद्दीन, मदन शर्मा, स्वीटी कुमारी, दीपक, सिकंदर साह, महिमा देवी, मनोरमा देवी, सीमा देवी समेत नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें