31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रक्रिया 15 जुलाई से आवास बोर्ड. 270 फ्लैटों का होगा आवंटन

भागलपुर : बरारी स्थित आवास बोर्ड के बिना आवंटन वाले 270 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी. फिलहाल सोमवार से इन फ्लैटों का मूल्यांकन पटना स्थित आवास बोर्ड के मुख्यालय में शुरू होगा. फ्लैट का आवंटन किस तरह होगा और इन फ्लैटों का मूल्य क्या होगा, इन सभी बातों का पता […]

भागलपुर : बरारी स्थित आवास बोर्ड के बिना आवंटन वाले 270 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी. फिलहाल सोमवार से इन फ्लैटों का मूल्यांकन पटना स्थित आवास बोर्ड के मुख्यालय में शुरू होगा. फ्लैट का आवंटन किस तरह होगा और इन फ्लैटों का मूल्य क्या होगा, इन सभी बातों का पता मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद ही चलेगा.

इसको लेकर आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता गुलाम सरवर इसके मूल्यांकन के पटना मुख्यालय गये हैं. मूल्यांकन का काम 17 जून तक चलेगा. मूल्यांकन के बाद इन फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया के लिए आवास बोर्ड की ओर से कई माह से काम चल रहा था.

लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटन, किस्तों में भुगतान : फ्लैटों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जायेगी. पूर्व में भी लॉटरी सिस्टम के जरिये ही फ्लैटों का आवंटन किया गया था. लॉटरी सिस्टम में जिसके नाम से फ्लैट का आवंटन होगा, उन्हें फ्लैट की राशि किस्तों में भुगतान करनी होगी. फ्लैट की क्या कीमत होगी और हर माह के किस्त का निर्धारण कितना होगा, यह 17 जून तक चलनेवाली मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद पता चल जायेगा.
इन फ्लैटों पर था अवैध कब्जा : आवास बोर्ड द्वारा बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड में बनाये गये इन फ्लैटों का आवंटन नहीं होने से इन फ्लैटों पर लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था. हाल के कुछ महीनों में आवास बोर्ड ने इन फ्लैटों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की थी. बोर्ड ने पुलिस बल और अपने इंजीनियरों और कर्मियों की मदद से इसे खाली कराया. इनमें कई ऐसे भी फ्लैट थे जिसका आवंटन हो गया था और आवंटी उस फ्लैट में नहीं रह रहे थे. इस कारण उस फ्लैट पर अवैध कब्जा था. ऐसे कब्जे वाले कई फ्लैट को खाली करवा कर उसे आवंटियों के हवाले किया गया.
270 बिना आवंटित फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जायेगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. 12 से 17 जून तक इन फ्लैटों के मूल्यांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. फ्लैटों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगा और आवंटन धारकों को फ्लैट की राशि किस्तों में देनी होगी.
गुलाम सरवर, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें