24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद में सिर चढ़ बोलेगा रईस का जादू

तैयारी. कपड़ा दुकानों में लगने लगी भीड़, कई रंगों में रईस कुरते बाजार में छाये भागलपुर : फिल्म रईस में शाहरुख खान के कुरता का जादू इस बार ईद में देखने को मिलेगा. शाहरुख खान के फैन ईद पर विशेष रूप से रईस का कुरता खरीदने में जुट गये हैं. रईस कुरता कई रंगों में […]

तैयारी. कपड़ा दुकानों में लगने लगी भीड़, कई रंगों में रईस कुरते बाजार में छाये

भागलपुर : फिल्म रईस में शाहरुख खान के कुरता का जादू इस बार ईद में देखने को मिलेगा. शाहरुख खान के फैन ईद पर विशेष रूप से रईस का कुरता खरीदने में जुट गये हैं. रईस कुरता कई रंगों में बाजार में उपलब्ध है. मुंबई के अधी कुरता, लखनवी कुरता, लीलेन कुरता, बच्चों व बड़ों के लिए प्रिंस कोट कुरता और विभिन्न रंग में एक से बढ़ कर एक शेरवानी बाजार में उपलब्ध है. रईस कुरता में पेनटैक्स वर्क का काम है. दूसरी ओर मलेशिया की लूंगी भी लोगों को खूब भा रहा है.
तातारपुर स्थित कुरता हाउस के मो राशिद जमाल ने बताया कि ईद को लेकर रईस कुरता की मांग युवकाें में सबसे ज्यादा है. बच्चे भी रईस कुरता को बहुत पसंद कर रहे हैं. पांच से छह कलर में बाजार में यह उपलब्ध है. टीवी चैनल पर चल रहे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में पहने गये शेरवानी की मांग खूब है. ईद पर मलेशिया की लूंगी की बिक्री खूब हो रही है. पिछले साल सुलतान कुरता युवकों की पहली पसंद थी.
ईद को लेकर बाजार में रौनक : भागलपुर : रमजान माह के 15 रोजा मुकम्मल हो चुके हैं. ईद की तैयारी को लेकर बाजार में भीड़ से रौनक बढ़ गयी है. खलीफाबाग, वेरायटी चौक व तातारपुर बाजार स्थित कुरता, चप्पल, रेडीमेड कपड़े, सेवई, लच्छा, इत्र व टोपी आदि दुकानों में खरीदारी जम कर हो रही है. हालांकि ईद में अभी पंद्रह दिन बाकी है. बावजूद खरीदारी करने में लोग जुट गये हैं. भीड़ बढ़ने से दुकानदार भी सामान नहीं दे पा रहे हैं.
मुंबई व कोलकाता लच्छा की मांग ज्यादा : ईद पर कोलकाता व मुंबई की लच्छा का मांग बाजार में है. पटना, भागलपुर, लखनवी लच्छे व सेवई बाजार में बिक रहे हैं. दुकानदार मो शहबाज ने बताया कि मुंबई व कोलकाता लच्छे की मांग सबसे ज्यादा है. पटना व भागलपुर के लच्छा भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
अद्धी कुरता, बच्चों के प्रिंस कोट व शेरवानी बाजार में आ गये
कुरता कीमत
बड़ों के लिए रईस कुरता 500-1500
बच्चों के लिए रईस कुरता 350
प्रिंस कोर्ट कुरता 800
मुंबई अधी कुरता 500-800
लीलेन कुरता 700 – 1000
लखनवी कुरता 500- 800
मलेशिया लूंगी 600-900
बंगलादेशी लूंगी 500
बाजार में छायी बांग्लादेशी टोपी : ईद को लेकर बाजार में बांग्लादेशी टोपी की मांग बढ़ गयी है. रामपुरी व मुंबई टोपी की मांग बढ़ी है. बांग्लादेशी टोपी में रेशम के धागा से काम किया गया है. दूर से टोपी चमकता है. हाजी माे कासिम ने बताया कि बांग्लादेश टोपी 50-120 रुपये तक की है. रामपूरी टोपी 25-75 रुपये व मुंबई टोपी 25-500 रुपये तक की बाजार में उपलब्ध है.
इत्र के दर्जनों किस्म बाजार में आया
ईद पर इत्र के कई कलेक्शन बाजार में आ गये है. कौन सा इत्र सबसे ज्यादा खुशबू वाला है. इसे लेकर हर कोई बढ़िया से बढ़िया इत्र की खरीदारी करते है. गुलाब, जन्नतुल फिरदौस, अरबियन नाइट, दिवाने खास, हयाती, बेला,
जूही सहित दर्जनों इत्र के कलेक्शन बाजार में बिक रहे है. सादाब जावेद ने बताया कि ईद को लेकर बहुत सारे किस्म के इत्र मंगाया गया है. गुलाब, जन्नतुल फिरदौस, अरबियन नाइट, दिवाने खास आदि इत्र की सबसे ज्यादा मांग लोगों के द्वारा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें