27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.42 करोड़ से होगा काम

तैयारी. इस बार कच्चा कांवरिया पथ पर बिछेगा बेहतर बालू सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में इस बार कच्चा कांवरिया पथ पर शिवभक्तों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है. कांवरिया पथ का तीन करोड़ 42 लाख की राशि से सौंदर्यीकरण कराये जाने की योजना बनायी गयी है. पथ निर्माण विभाग ने पथ प्रमंडल […]

तैयारी. इस बार कच्चा कांवरिया पथ पर बिछेगा बेहतर बालू

सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में इस बार कच्चा कांवरिया पथ पर शिवभक्तों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है. कांवरिया पथ का तीन करोड़ 42 लाख की राशि से सौंदर्यीकरण कराये जाने की योजना बनायी गयी है. पथ निर्माण विभाग ने पथ प्रमंडल बांका के अंतर्गत कच्चा कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम दिया है. पथ प्रमंडल बांका के कनीय अभियंता अनमोल कुमार ने बताया कि 84.2 किमी लंबे कच्चा कांवरिया पथ पर बालू बिछाने के लिए टेंडर फाइनल हो गया है.
प्राक्कलित राशि 3.42 करोड़ है. कटिहार की फ्रंट लाइन कंपनी के संवेदक राजेंद्र शर्मा कांवरिया पथ का सौंदर्यीकरण कराने का काम मिला है. जेइ ने बताया कि सुलतानगंज से लेकर भागलपुर की सीमा तक कच्चा कांवरिया पथ पर लाल बालू की चार इंच मोटी परत बिछायी जायेगी. मुंगेर जिला अंतर्गत आने वाले कांवरिया पथ के कुछ भागों में बालू की तीन इंच मोटी परत बिछायी जायेगी. कार्य की निगरानी पथ प्रमंडल बांका करेगा.
कांवरिया पथ से मुख्य सड़क तक बनेगा लिंक पथ : अधिकारियों ने बताया कि इस बार मुख्य पक्की सड़क से कच्चा कांवरिया पथ तक पीसीसी लिंक पथ का निर्माण होगा. इससे कांवरियों को वाहन लगाने के बाद कच्चा पथ से पक्का पथ पर पहुंचने में आसानी होगी. कांवरिया पथ पर जगह-जगह बैठने के लिए शेडनुवां डिवाइडर बनाये जायेंगे. यह काम एक सप्ताह के अंदर शुरू किया जाना है. इसके लिए संवेदक को कार्यादेश जल्द दे दिया जायेगा. अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेला शुरू होने से पहले उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पथ का निरीक्षण करने आ सकते हैं.
श्रावणी मेला 2017 28 दिन शेष
कच्चा पथ व मुख्य सड़क के बीच बनेगा लिंक पथ
पथ पर बैठने के लिए बनेंगे शेडवाले डिवाइडर
एसडीओ आज करेंगे मेले की तैयारी की समीक्षा
श्रावणी मेला 2017 की तैयारी को लेकर सुलतानगंज में सोमवार को एसडीओ रोशन कुशवाहा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि 15 जून को प्रखंड कार्यालय में डीएम श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. एसडीओ की बैठक के लिए संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधि, विद्युत, पीएचइडी, पीडब्लूडी, संबंधित थाना के थाना प्रभारियों, एमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें