13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू: विभिन्न मामलों को लेकर प्रभात खबर के साथ बातचीत में वीसी ने कहा, भ्रष्टाचारियों पर होती रहेगी कड़ी कार्रवाई

भागलपुर : टीएमबीयू के कुलपति प्रो नलिनी कांत ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा. शत प्रतिशत तो नहीं पर काफी हद तक वह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में वह सफल भी हुए हैं. वीसी ने कहा कि छात्र से लेकर शिक्षकों को रुल-रेगुलेशन का पालन करना होगा. विभिन्न मामलों को लेकर […]

भागलपुर : टीएमबीयू के कुलपति प्रो नलिनी कांत ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा. शत प्रतिशत तो नहीं पर काफी हद तक वह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में वह सफल भी हुए हैं. वीसी ने कहा कि छात्र से लेकर शिक्षकों को रुल-रेगुलेशन का पालन करना होगा. विभिन्न मामलों को लेकर प्रभात खबर के सवालों का वीसी जवाब दे रहे थे. वीसी ने कहा कि विवि में किसी तरह की गड़बड़ी वह बरदाश्त नहीं करेंगे. छात्र हित में सेशन को नियमित करने के अलावा रिजल्ट में गड़बड़ी रोकने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं. ढाई माह में उन्होंने छात्र से लेकर शिक्षक हित में कई फैसले लिये हैं.
बीसीआइ से आयेगी मान्यता की चिट्ठी : टीएनबी लॉ कॉलेज को 2011 से 2017 तक प्रोविजनल मान्यता मिल गयी है. बार काउंसिल अॉफ इंडिया (बीसीआइ) की ओर से इ मेल पर इसकी जानकारी दी जा चुकी है. छात्रों का कहना है कि इस पर हस्ताक्षर नहीं है. वीसी के मुताबिक प्रतिकुलपति ने बीसीआइ से संपर्क स्थापित किया है. बीसीआइ से जल्द ही मान्यता को लेकर चिट्ठी भी मिल जायेगी.
ओएमएसपी कोर्स पर 16 को बैठक
एसएम कॉलेज में ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स (ओएमएसपी) को मान्यता नहीं मिलने पर विवि निशाने पर है. वीसी के मुताबिक इस संबंंध में सारे दस्तावेज राजभवन भेजे जा चुके हैं. इसको लेकर कमेटी भंग हो गयी थी. दोबारा कमेटी गठित की गयी है. 16 को कमेटी की बैठक में इस पर सही फैसला आने की उम्मीद है.
छात्र हित में ही पीजीहोस्टल का रेनोवेशन
पीजी होस्टल का रेनोवेशन छात्र हित में ही किया जा रहा है. कहीं कोई रिपेयरिंग की जरूरत है तो इसे ठीक करवाने के लिए यह प्रयास हो रहा है. छात्र ही होस्टल में रहते हैं. रेनोवेशन नहीं होने पर अगर कोई घटना होती है तो छात्रों को इससे परेशानी होगी. इसको लेकर आंदोलन कितना उचित है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें