Advertisement
स्क्रूटनी के लिए कॉपियां ढूंढने में ही बीता दिन
भागलपुर : इंटर के कॉपियों की स्क्रूटनी शुरू नहीं हो पायी. अलग-अलग विषयों के बंडल से कॉपियां ढूंढने में ही पहला दिन बीत गया. टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और मारवाड़ी पाठशाला स्थित केंद्रों पर 300 परीक्षकों की तैनाती की गयी है. छुट्टी होने के कारण परीक्षकों ने पहले दिन योगदान नहीं के बराबर ही दिया. […]
भागलपुर : इंटर के कॉपियों की स्क्रूटनी शुरू नहीं हो पायी. अलग-अलग विषयों के बंडल से कॉपियां ढूंढने में ही पहला दिन बीत गया. टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और मारवाड़ी पाठशाला स्थित केंद्रों पर 300 परीक्षकों की तैनाती की गयी है. छुट्टी होने के कारण परीक्षकों ने पहले दिन योगदान नहीं के बराबर ही दिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 3 हजार से अधिक कॉपियों की जांच की सूची भेजी गयी है. मारवाड़ी पाठशाला में पहले दिन 800, टीएनबी में करीब 1200 व मारवाड़ी कॉलेज में भी 800 से अधिक कॉपियों की सूची भेजी गयी है. तीनों केंद्रों पर सारा दिन स्ट्रांग रूम में जमा बंडल से कॉपियों निकालने का काम हुआ.
मॉनीटरिंग करने आज पटना से आयेंगे नोडल अफसर : स्क्रूटनी की मॉनीटरिंग करने के लिए पटना से नोडल अफसर के तौर पर संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा विजय पांडे शनिवार को शहर आयेंगे. वह तीनों केंद्रों पर जाकर स्क्रूटनी का निरीक्षण करेंगे. प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा भी नोडल अफसर नियुक्त किये गये हैं.
पिछले साल के बकाये का नहीं हुआ भुगतान : पिछले साल स्क्रूटनी करने वाले परीक्षकों को अभी तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी पाठशाला में जांच करनेवाले परीक्षकों को बकाये के भुगतान का इंतजार है.
रोज शाम भेजी जायेगी रिपोर्ट : डीइओ फूलबाबू चौधरी ने कहा कि पहले दिन कॉपियां निकाली जा चुकी हैं. शनिवार से जांच शुरू हो जायेगी. तीन सौ शिक्षकों की तैनाती की गयी है. जरूरत पड़ने पर और परीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. रोज कॉपियों की सूची मिलेगी और स्क्रूटनी के बाद रोज शाम सूची बीएसइबी को भेजी जायेगी. परीक्षकों के बकाये का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement