आफत. कोसी-सीमांचल में आंधी-बारिश ने बरपाया कहर
Advertisement
वज्रपात से आठ लोगों की मौत
आफत. कोसी-सीमांचल में आंधी-बारिश ने बरपाया कहर भागलपुर : कोसी-सीमांचल में एक बार फिर वज्रपात ने आठ लोगों की जान ले ली जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये. वज्रपात की घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गयी. सुपौल के छातापुर प्रखंड के ललितग्राम ओपी अंतर्गत मधुबनी वार्ड संख्या आठ […]
भागलपुर : कोसी-सीमांचल में एक बार फिर वज्रपात ने आठ लोगों की जान ले ली जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये. वज्रपात की घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गयी.
सुपौल के छातापुर प्रखंड के ललितग्राम ओपी अंतर्गत मधुबनी वार्ड संख्या आठ में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से पिता व पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि
वज्रपात से आठ…
मृतक सदानंद राय की पत्नी अरुलिया देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.
त्रिवेणीगंज अनुमंडल के डपरखा वार्ड नंबर 11 निवासी अमिता टोप्टो, डेजी कुमारी घायल हो गयी. जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 05 में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से नुनूलाल मंडल की 60 वर्षीया पत्नी दायवती देवी व जागेश्वर मंडल की 30 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. जबकि इस घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गयी. सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता पंचायत के पुवारी टोला वार्ड नंबर 13 निवासी विजेंद्र ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्र की मौत वज्रपात से हो गयी.
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को दिन के ग्यारह बजे करीब वज्रपात से शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह बिंदटोली में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी व दो महिलाएं घायल हो गयीं. अररिया के सिकटी प्रखंड के मजरख पंचायत अतंर्गत कुआंपोखर गांव में वज्रपात से कुआंपोखर गांव निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र हरिओम मंडल की मौत
हो गयी.
कटिहार के बलिया बेलौन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत अंतर्गत काली गंज गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 30 वर्षीया बुचकुन देवी की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में बरारी प्रखंड के दक्षिण भंडारतल पंचायत के सर्वाराम दियरा क्षेत्र में गुरूवार को बारिश के साथ वज्रपात होने से आठ वर्षीय बच्चे अमन कुमार पिता अरूण राय की मौत हो गयी जबकि नौ लोग वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर हो गये. पूर्णिया के धमदाहा के मीरगंज थाना के नवटोलिया गांव निवासी सोहन रजन की मौत हो गयी.
सुपौल में पिता-पुत्री की गयी जान
कटिहार में दो, सहरसा, मधेपुरा, अररिया व पूर्णिया में भी एक-एक की मौत
दो दर्जन से अधिक
लोग घायल
घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी हुई मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement