20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ चार और मामलों की जांच जारी

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रहे डॉ अरुण कुमार सिंह के चार और मामलों में जांच चल रही है और कई बिंदुओं पर जांच हो चुकी है. रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा नियंत्रक पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. परीक्षा नियंत्रक को मंगलवार को हटाने के बाद बुधवार को विवि में तरह-तरह […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रहे डॉ अरुण कुमार सिंह के चार और मामलों में जांच चल रही है और कई बिंदुओं पर जांच हो चुकी है. रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा नियंत्रक पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. परीक्षा नियंत्रक को मंगलवार को हटाने के बाद बुधवार को विवि में तरह-तरह की चर्चा होती रही. कोई विवि प्रशासन के निर्णय को सही, तो कोई गलत बता रहा था. दबी जुबान कर्मचारी चर्चा कर रहे थे कि विवि अपनी गलती छिपाने के लिए परीक्षा नियंत्रक को हटाया है.
परीक्षा नियंत्रक पर चार और मामले में विवि की जांच टीम काम कर रही है. इसमें टीआर में गड़बड़ी, फर्जी छात्रों का मामला, 500 से अधिक छात्रों का कम नंबर को बढ़ा कर पास करने सहित अन्य मामला है. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक से जुड़ी जानकारी राजभवन को भेजी जा रही है. जांच में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. ऐसे में विवि प्रशासन परीक्षा नियंत्रक पर प्राथमिकी भी दर्ज करा सकता है.
छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की
छात्र संगठनों के आंदोलित छात्रों पर विवि प्राथमिकी दर्ज करा देता है. छात्र नेता डॉ अजीत कुमार सोनू, रवि कुशवाहा, सौरभ झा, बमबम प्रीत आदि ने परीक्षा नियंत्रक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग विवि प्रशासन से की है. छात्र नेताओं ने कहा कि विवि प्रशासन छोटी-छोटी बातों पर छात्र नेताओं पर केस दर्ज कराता है, लेकिन परीक्षा नियंत्रक पर प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज करा रहा है.
डॉ पवन कुमार ने योगदान दिया
टीएमबीयू के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा ने बुधवार को योगदान दिया. योगदान देने से पूर्व अधिकारी व कर्मचारी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. डॉ सिन्हा ने बताया कि परीक्षा से जुड़े मामलों का निष्पादन तेजी से किया जायेगा. परीक्षा से जुड़ी समस्या को लेकर दूर-दराज से छात्र-छात्राएं परीक्षा विभाग आते हैं, उनकी समस्या का निष्पादन जल्द करने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें