25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियासत के दलदली पिच पर कुरसी के लिए किचकिच

भागलपुर : मेयर व डिप्टी मेयर की ताजपोशी से महज 24 घंटे पहले सियासत का हर रंग-रूप सामने आ गया. सियासत के दलदल पिच पर कुरसी के लिए किचकिच शुरू हो गयी है. शह-मात के खेल में एक-दूसरे पर हर सियासी प्रहार किया जा रहा है. शब्द भी हैं और साक्ष्य. नेता, अफसर से लेकर […]

भागलपुर : मेयर व डिप्टी मेयर की ताजपोशी से महज 24 घंटे पहले सियासत का हर रंग-रूप सामने आ गया. सियासत के दलदल पिच पर कुरसी के लिए किचकिच शुरू हो गयी है. शह-मात के खेल में एक-दूसरे पर हर सियासी प्रहार किया जा रहा है. शब्द भी हैं और साक्ष्य. नेता, अफसर से लेकर जनता हर कोई पसोपेश में है. एक दिन बाकी है, लेकिन तसवीर अभी भी धुंधली है. अजीब तो यह है कि एक पखवारे पहले जनता के द्वार खटखटाने वाले प्रशासन से राज्य निर्वाचन के द्वार पर नतमस्तक हैं. अदालत के द्वार तक दस्तक दी जा चुकी है. स्मार्ट सिटी और विकास के दावे सियासी हो हंगामे में गुम हो चुके हैं. एक पखवारे पहले विकास का राग अलापने वाले कुरसी का जाप कर रहे हैं. किसके हाथ में होगी निगम के सत्ता की कमान और किसका पूरा होगा अरमान? इसके लिए एक दिन और इंतजार करना होगा.
एक पखवारे में ही बदल गयी सूरत और सीरत : निगम चुनाव 21 को हुआ था. नतीजा 23 को आया. महज 18 दिनों के बाद ही नेताओं की सूरत और सीरत दोनों बदल गयी. जनता के सुख-दुख का साथी बनने वाले सत्ता सुख के भंवर में ऐसे फंसे हैं कि जनता को भी इन पर ममता आने लगी है. एक कुरसी के लिए मुसीबत से लेकर तोहमत हर कुछ झेलने को नेता जी तैयार हैं.
हुक्मरान से लेकर अफसरान तक परेशान
निगम की बागडोर को लेकर हो रहे सियासी उलटफेर ने हुक्मरान से अफसरान तक सबको परेशान कर रखा है. हुक्मरान अपने प्यादे को फिट करने में लगे हैं. अफसरान शिकायतों से लेकर इसकी जांच कार्यों में व्यस्त होने से परेशान हैं. एक बड़े बाबू ने इस संबंध में पूछने पर कहा, नो कमेंट. उनका जवाब था बोलेंगे नहीं सिर्फ पढ़ेंगे.
आयोग के निर्देश के बिना चुनाव नहीं होगा स्थगित : प्रशासन ने मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बिना न तो शपथ ग्रहण समारोह रुकेगा और न ही चुनाव स्थगित होगा. 51 पार्षद एक साथ शपथ लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें