28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी मूवमेंट पर रखें विशेष निगरानी : आइजी

भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान नक्सली हमला कर सकते हैं. इस संभावना को देखते हुए जोनल आइजी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में बांका, भागलपुर और नवगछिया जिले के एसपी व भागलपुर के डीआइजी के साथ बैठक की और कई निर्देश दिया. आइजी ने हाल की नक्सली घटना को देखते हुए चुनाव […]

भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान नक्सली हमला कर सकते हैं. इस संभावना को देखते हुए जोनल आइजी जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में बांका, भागलपुर और नवगछिया जिले के एसपी व भागलपुर के डीआइजी के साथ बैठक की और कई निर्देश दिया.
आइजी ने हाल की नक्सली घटना को देखते हुए चुनाव से पूर्व नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अभियान में सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस तीनों का आपस में समन्वय हो, ताकि उग्रवादियों की गिरफ्तारी, हथियार आदि की बरामदगी हो सके.

विशेष शाखा व अन्य स्रोतों से मिलने वाली सूचना, एलर्ट आदि की समीक्षा करे और उन पर कार्रवाई करे. आइजी ने डीआइजी को निर्देश दिया है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये 16 बिंदुओं का पालन हो. चुनाव से संबंधित पुलिस की तैयारियों की समीक्षा हो. क्षेत्र में वीआइपी मूवमेंट और उनके सुरक्षा की समीक्षा करे. थाना, पिकेट, पुलिस लाइन, जेल व अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की समीक्षा करे. अगर मुख्यमंत्री व अन्य वीवीआइपी का क्षेत्र में भ्रमण होता हो तो सुरक्षा संबंधी प्रतिनियुक्ति के आदेश की अवश्य समीक्षा करे. बैठक में डीआइजी संजय सिंह, भागलपुर के प्रभारी एसएसपी फरोगुद्दीन, बांका एसपी पुष्कर आनंद, नवगछिया एसपी शेखर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें