12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से उलझे, की हाथापाई

आक्रोश. मरीज की मौत से भड़के परिजन, क्लिनिक में किया हंगामा भागलपुर : बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी (बीइडीसीपीएल)के खरमनचक कार्यालय में बतौर जूूनियर इंजीनियर कार्यरत प्रखर श्रीवास्तव की मौत मंगलवार की देर शाम इलाज के दौरान हो गयी. बुधवार को इलाज से संबंधित परची और मौत का सर्टिफिकेट मांगने पहुंचे कंपनी के कर्मचारी व मृतक […]

आक्रोश. मरीज की मौत से भड़के परिजन, क्लिनिक में किया हंगामा

भागलपुर : बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी (बीइडीसीपीएल)के खरमनचक कार्यालय में बतौर जूूनियर इंजीनियर कार्यरत प्रखर श्रीवास्तव की मौत मंगलवार की देर शाम इलाज के दौरान हो गयी. बुधवार को इलाज से संबंधित परची और मौत का सर्टिफिकेट मांगने पहुंचे कंपनी के कर्मचारी व मृतक के परिजनों ने डॉ विजय कृष्ण सिंह के क्लिनिक पर जम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने न केवल डॉक्टर की क्लिनिक पर तोड़फोड़ की, बल्कि डॉक्टर के साथ हाथापाई भी की.
हालांकि कंपनी के एचआर मैनेजर व परिजनों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई से इनकार किया और आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मरीज को न केवल ओवरडोज दिया, बल्कि उसे घूमने के लिए कह दिया. इससे घूमने निकले मरीज कुछ देर में बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. घटना की बाबत दोनों पक्षों ने तिलकामांझी थाने में आवेदन दिया है.
मंगलवार की देर शाम में मौत बुधवार की सुबह हंगामा
विक्रमशिला कॉलोनी निवासी आेमप्रकाश श्रीवास्तव का बेटा प्रखर श्रीवास्तव (26 वर्ष) खरमनचक स्थित बीडीसीपीएल के प्रधान कार्यालय के विजिलेंस विभाग में बतौर जूनियर इंजीनियर कार्यरत था. परिजनों के मुताबिक, हाइ बीपी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद प्रखर को पटल बाबू रोड स्थित (निकट बाजाेरिया पेट्रोल पंप) काॅर्डियोलॉजिस्ट डॉ विजय कृष्ण सिंह के क्लिनिक में मंगलवार को शाम 6:05 बजे ले जाया गया. प्रखर को इन्हेल करने के बाद उसे डॉ वीके सिंह के क्लिनिक पर तैनात कंपाउंडर ने कुछ देर टहलने के लिए बोला.
क्लिनिक से टहलने के लिए निकले प्रखर कुछ देर में बाजोरिया पेट्रोल पंप के समीप बेहोश होकर गिर गये. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पुन: डॉ सिंह की डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया. मायागंज हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने प्रखर को मृत घोषित कर दिया. बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीइडीसीपीएल के एचआर मैनेजर विभाष सिंह और प्रखर के पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव डॉ विजय कृष्ण सिंह के क्लिनिक पर पहुंचे.
वहां अाक्रोशित लोगों ने डॉक्टर पर प्रखर को ओवरडोज देने व कंपाउंडर पर मरीज को टहलने के लिए भेजने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं दोनों कारणों से प्रखर की मौत हुई. डॉक्टर ने बचने के लिए मृत प्रखर को मायागंज हॉस्पिटल रेफर किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डॉ विजय कृष्ण सिंह की क्लिनिक में जमकर हंगामा किया और वहां रखी कुरसियों को तोड़ डाला. मौके पर पहुंचे डॉ विजय कृष्ण सिंह का लोगों ने कपड़ा फाड़ दिया और हाथापाई की. डॉक्टर के गरदन व सीने पर खरोंच के निशान थे. सूचना मिलते ही मौके पर तिलकामांझी के थानेदार संजय सत्यार्थी व कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
डॉक्टर ने खुद ही अपना शर्ट फाड़ा : विभाष
बीडीसीपीएल के एचआर मैनेजर विभाष सिंह ने कहा कि सहकर्मी की मौत की सूचना के बाद बुधवार की सुबह वह मृतक के पिता के साथ डॉक्टर की क्लिनिक पर गया और इलाज की बाबत हॉस्पिटल के कंपाउंडर से फोन के जरिये परची मांगी. उसने कुछ देर में देने की बात कही और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. इससे परिजन व अन्य लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को मैंने ही फोन करके बुलाया. डॉक्टर ने खुद ही अपना शर्ट फाड़ा. हंगामा होने के बाद डॉक्टर ने परची स्लिप दिया.
मरीज खुद ही टहलने के लिए निकला था : डॉ विजय कृष्ण सिंह
इधर डॉ विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि प्रखर को हाइ बीपी व सांस की तकलीफ थी. इसके अलावा उसे वेरीकॉस वेंस की बीमारी थी, जिसका इलाज एम्स में चला था. मंगलवार की शाम को इलाज के दौरान प्रखर को ड्यूलिन व बुडाकॉर्ट से नेबुलाइज किया गया और आराम करने को कहा गया. मरीज खुद की अपनी मरजी से बाहर टहलने निकला और बेहोश हो गया. मुझे दिखाया गया, तो उसकी हालत बहुत ही गंभीर थी. ऐसी स्थिति में उसे मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया. बुधवार को परिजन व बीडीसीपीएल के लोग आये और मुझसे परची और मरीज की मौत उनके क्लिनिक पर होने संबंधी बात एक कागज पर लिख कर देने को कहा, जबकि कल ही मैंने दवा लेने के लिए परची मरीज के परिजनों को दे दी थी. मौत होने की बात इसलिए लिख कर नहीं दी, क्योंकि मरीज की मौत उनके क्लिनिक में नहीं हुई. बावजूद लोगों ने मेरे क्लिनिक में तोड़फोड़ करते हुए मुझे मारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें