भागलपुर : मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए हर सुबह नयी चाल चली जा रही है. अब जब चुनाव में 24 घंटे शेष हैं, तो दावेेदारों ने इस खेल में अंतिम ताकत झोंक दी है. अब तक के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में इतनी गहमागहमी कभी नहीं रही, जो इस बार हो रही है. सूत्रों की मानें तो बुधवार की रात नेपाल, काठमांडू, कोलकाता आदि सैर के लिए गये कई पार्षद,
पार्षद पति और उनके समर्थक वापस लौट गये हैं. दो-चार पार्षद और पार्षद पति के गुरुवार की रात भागलपुर पहुंचने की संभावना है. इस चुनाव पर दिल्ली, झारखंड और बिहार के कई नेता नजर गड़ाये हुए हैं. महागंठबंधन के भागलपुर के कई बड़े नेता इस पर नजर रख रहे हैं. वहीं झारखंड और दिल्ली के एक बड़े नेता भी अपने समर्थकों के जरिये पूरे मामले की पल-पल की खबर ले रहे हैं. बुधवार को शहर में इस बात की भी चर्चा रही कि महागंठबंधन के एक नेता से मिलने उनके आवास पर मेयर पद के दावेदार के समर्थक गये हैं.