28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल काट निकले सरपंच ने अपने मन से संभाला पद, मांगा भत्ता, बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

जगदीशपुर : किसी मामले में तीन माह तक जेल में रहे खिरीबांध के सरपंच पवन कुमार साह ने उस अवधि का भी भत्ता मांग लिया है, जिसके कारण उनपर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. मामला सामने आने पर बीडीओ ने सरपंच से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है. न्यायमित्र की शिकायत […]

जगदीशपुर : किसी मामले में तीन माह तक जेल में रहे खिरीबांध के सरपंच पवन कुमार साह ने उस अवधि का भी भत्ता मांग लिया है, जिसके कारण उनपर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. मामला सामने आने पर बीडीओ ने सरपंच से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है.

न्यायमित्र की शिकायत पर कार्रवाई : बीडीओ ने यह कार्रवाई खिरीबांध पंचायत के ग्राम कचहरी के न्यायमित्र मित्र डाॅली तिवारी की शिकायत पर की है. न्याय मित्र ने बीडीओ से शिकायत की थी कि पंचायत के सरपंच उन्हे ना तो किसी न्यायिक कार्य में शामिल करते हैं और न ही किसी अभिलेख पर हस्ताक्षर करने देते हैं. सरपंच के साथ ग्राम कचहरी सचिव भी किसी बैठक की सूचना नही देते हैं. न्याय मित्र ने बताया कि नियमित रूप से ग्राम कचहरी पहुंचने के बाद भी मुझे न्यायिक कार्यों से दूर रखा जाता है.
जब सितंबर माह मे किसी मामले सरपंच जेल गये तो पंचायत के उपसरपंच द्वारा आहूत बैठक में मैं हिस्सा लेती रही. जब सरपंच जेल से आये तो फिर से वह मुझे ग्राम कचहरी के कार्यों शामिल नहीं करने लगे. न्याय मित्र ने कहा है कि सरपंच अधिवक्ता भी हैं. दिनभर वह कचहरी में रहते हैं. अपने आवास पर जहां वह ग्राम कचहरी चलाते हैं, वहां ताला लगा देते हैं.
बीडीओ ने करायी जांच : न्याय मित्र की शिकायत पर जब बीडीओ ने जांच करायी, तो पाया कि सरपंच पवन कुमार साह सितंबर में जेल गये थे और तीन माह तक जेल काटी थी. जेल से निकलने के बाद उन्होंने कोई सूचना नहीं दी और सरपंच का कार्यभार संभाल लिया. यही नहीं उन्होंने अपनी जेल अवधि का भी भत्ता मांग लिया.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि यह एक संगीन मामला है. सरपंच से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं सरपंच
सरपंच पवन कुमार साह ने बताया कि मैं कोई नियमित या नियोजित कर्मी नहीं कि कहीं जाने पर सूचना देनी पड़े. न्यायमित्र से कुछ बातों पर मतभेद है इसीलिए उसने ऐसी शिकायत की है. न्यायमित्र के क्रियाकलापों से ग्राम कचहरी के सभी सदस्य असंतुष्ट हैं. उनके खिलाफ पूर्व मे शिकायत की गयी कि लेकिन बीडीओ ने उनके खिलाफ कोई कोई कार्रवाई नही की. मेरे खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें