28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने उड़ाया लाखों का माल परबत्ता के खगड़ा गांव में भीषण चोरी

पीड़ित ने कहा जमीन बेच बहन की शादी के लिए रखे थे पैसे व सामान नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में प्रकाश सिंह के घर एक लाख रुपये नकद सहित लाखों के सामान पर चारों ने हाथ साफ कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और परवत्ता […]

पीड़ित ने कहा जमीन बेच बहन की शादी के लिए रखे थे पैसे व सामान

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में प्रकाश सिंह के घर एक लाख रुपये नकद सहित लाखों के सामान पर चारों ने हाथ साफ कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और परवत्ता के थानेदार ओम प्रकाश दुबे ने मामले की छानबीन की. एसडीपीओ ने गृहस्वामी प्रकाश सिंह से पूछताछ भी की. प्रकाश सिंह ने बताया कि वह चार जून को अपनी मां नीलम देवी का इलाज कराने पटना गये थे. घर में कोई नहीं था. आज जब लौटे तो मकान के कमरों के ताले टूटे थे. घर के सामान बिखरे पड़े थे. सामानों को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि चोरों ने एक लाख रुपये नगद,
जेवरात सहित कुल मिलाकर पांच लाख से अधिक के सामान चुरा लिये. प्रकाश ने कहा कि कुछ दिनों बाद ही वह अपनी बहन की शादी करने वाले थे. उसके लिए जेवरात खरीद कर घर में रखा था. जेवर और नकदी शादी के लिए ही रखे थे. पिछले दिनों उन्होंने जमीन बेच कर सारे सामान खरीदे थे. आसपास के लोगों को चोरी होने की भनक तक ना लगी. गृहस्वामी प्रकाश सिंह के लिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी प्रवक्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि इन दिनों नवगछिया पुलिस जिले में चोरों का आतंक परवान पर है. पिछले दिनों ही नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी में दो घरों में बड़ी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें