12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा कृषि विद्युत उपकेंद्र, किसानों को मिलेगा कनेक्शन

भागलपुर : डीडीसी अमित कुमार ने मंगलवार को सरकारी और प्राइवेट बिजली कंपनी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सरकारी बिजली कंपनी के अभियंताओं ने बताया कि डीजल अनुदानवाले किसानों को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. किसानों के लिए अलग से एग्रीकल्चर विद्युत उपकेंद्र डेवलप किये जायेंगे. इसमें केवल नलकूप और किसानों के कनेक्शन रहेंगे. कार्य […]

भागलपुर : डीडीसी अमित कुमार ने मंगलवार को सरकारी और प्राइवेट बिजली कंपनी के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें सरकारी बिजली कंपनी के अभियंताओं ने बताया कि डीजल अनुदानवाले किसानों को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. किसानों के लिए अलग से एग्रीकल्चर विद्युत उपकेंद्र डेवलप किये जायेंगे. इसमें केवल नलकूप और किसानों के कनेक्शन रहेंगे. कार्य आवंटन के साथ ही विद्युतीकरण के लिए नवगछिया से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शुरू की है.

डीडीसी से अभियंताओं ने विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए मिली सरकारी जमीन से पेड़ हटवाने की मांग की, ताकि ससमय उपकेंद्र का निर्माण हो सके. उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) पंकज कुमार सहित फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें