बेतिया. अब शिक्षक शिक्षिकाएं क्लास रूम में घूमते घूमते छात्र छात्राओं पढ़ाएंगी. क्लास रूम में पीछे या अंतिम कतार तक के विद्यार्थियों की स्थिति और गति विधियों पर नजर रखने के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ ने ऐसा निर्देश एससीईआरटी के निदेशक और जिला स्तर के विभागीय अधिकारीगण के लाइव वर्कशॉप में दिया है. अपर मुख्य सचिव निर्देश के आलोक में एससीईआरटी के निदेशक द्वारा जारी कार्यात्मक आदेश का अनुपालन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर से सुनिश्चित किया जाएगा.अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के द्वारा सलाह के रूप में जारी इस निर्देश को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अध्यापन के दौरान एक जगह बैठे रहने की बजाय क्लास में घूमते रहें, ताकि पीछे बैठे छात्र छात्राओं को भी गंभीरता से पठन पाठन के प्रति प्रेरित किया जा सके.जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त विभागीय जानकारी के अनुसार इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक स्तर पर अमल शुरू कर दिया गया है. ————– नई पहल से पठन पाठन की तत्परता बढ़ाने में मिलेगी मदद:डीइओ जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस नई पहल से पाठ्यक्रम पूरा करने और पठन पाठन व्यवस्था में तत्परता बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा वर्ग कक्ष के अंतिम कतार या पीछे में बैठे विद्यार्थियों तक पर नजर रखने में सुविधा होगी. जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्राय: देखा जाता है कि शिक्षक -शिक्षिका क्लास में एक जगह बैठकर पढ़ाते हैं और वहीं से बच्चों पर नजर रखते हैं.इससे बहुत बार होता है कि शिक्षक जो विषय पढ़ा रहे हैं, उसे पीछे बैठे विद्यार्थी या तो विषयवस्तु को गंभीरता से सुनते नहीं या दूसरे विषय या अन्य चैप्टर खोलकर बैठे रहते हैं. उन्होंने बताया कि गया कि कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए एक-एक परामर्श पर कार्य शुरू कर दिया गया है. स्कूल और क्लास के प्रत्येक विद्यार्थी बेहतर करें, यही शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा कार्यालय का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है