सिकटा. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्यवाई में एक वृद्ध को आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बार्डर चौक के समीप से किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोपालगंज जिला के विशम्भरपुर थाना अंतर्गत मटीनिया तिवारी गांव के बलिस्टर साह(70) के रूप में की गई है. यह नेपाल से गांजा लेकर पैदल आ रहा था. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि पीएसआई अलका कुमारी के नेतृत्व में बॉडर चौक पर एसएसबी के सहयोग से वाहन जांच किया जा रहा था. इसी बीच यह हैण्डबैग लेकर पैदल आ रहा था, जिसे रुकने को कहा गया. रुकने का निर्देश मिलने के बाद वह फिर से नेपाल की ओर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे देख सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान उस बैग से 502 ग्राम गांजा बरामद किया गया. उसने पुलिस को बताया कि गांजा नेपाल से खरीदकर ला रहा था. जिसे घर ले जाकर बेंचना था. पुलिस इस मामले में पीएसआई अलका कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिए गए व्यक्ति को जेल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
आधा किलो गांजा के साथ गोपालगंज का वृद्ध गिरफ्तार
सिकटा. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्यवाई में एक वृद्ध को आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement