वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बने रोमांच और आकर्षण का केंद्र कैनोपी वाक (झूला) जो कौलेश्वर मंदिर के समीप अमृत खोला के ऊपर बनाया गया है. जिसमें तकनीकी खराबी होने के कारण उसे अगले आदेश तक सुरक्षा कारणों से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. बताते चले कि हर दिन सैकड़ों पर्यटक कौलेश्वर झूला का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. परंतु मरम्मति कार्य संपन्न नहीं होने के कारण पर्यटक इसका लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. जिससे पर्यटकों में मायूसी देखने को मिल रहा है. वहीं झूला बंद होने से सरकार को राजस्व की क्षति भी हो रही है. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि कैनोपी वाक में कुछ तकनीकी खराबी हो गयी है. इसलिए एहतियातन पर्यटकों को झूला पुल पर भ्रमण के लिए रोक लगा दी गयी है. ताकि किसी पर्यटक के साथ कोई अनहोनी ना हो सके. उसकी मरम्मति के उपरांत फिर से चालू कर दिया जाएगा. साथ ही यह भी बताया कि झूला का मरम्मति कार्य अगले हफ्ते तक पूर्ण कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है