17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM आवास योजना का लाभ लेने के बावजूद नहीं बनाया घर, हुए गिरफ्तार, प्रशासन ने बांड भरवाकर छोड़ा

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM awas yoajna) का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्रखंड प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. बीडीओ ममता कुमारी ने बताया तीन के विरुद्ध कई बार व्हाइट व रेड नोटिस निर्गत किया गया था. इसके बाद तीन को गिरफ्तार किया गया है.

अररिया: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्रखंड प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. इसके तहत भरगामा पुलिस ने सरकारी राशि लेकर मकान नहीं बनाने वाले तीन लाभुकों को गिरफ्तार किया गया. तीनों खजुरी पंचायत के रहने वाले हैं. इन पर आरोप है कि मकान निर्माण के लिए पीएम आवास योजना के तहत राशि ली थी. लेकिन बार-बार नोटिस के बाद भी समय से घर का निर्माण नहीं कराया.

राशि लेकर नहीं बनवाया था अवास

इस संबंध में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना के रुपये लेकर घर नहीं बनाने वाले खजुरी निवासी पवन ठाकुर, कपिलदेव व मनोज ऋषि को गिरफ्तार किया गया. तीनों पर कई वर्ष पहले रुपये लेकर आवास नहीं बनाने का आरोप है.

बांड भरवा कर छोड़ा गया

इधर, बीडीओ ममता कुमारी ने बताया इनके विरुद्ध कई बार व्हाइट व रेड नोटिस निर्गत किया गया था. बावजूद इसके संबंधित लाभुकों ने सरकारी राशि का उचित उपयोग नहीं किया. उन्होंने बताया कि अंतिम बार लाभुक द्वारा एक सप्तास के अंदर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने के शर्त पर बांड भरवा कर छोड़ा गया है. इस मौके पर अनि संजय कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक आनंद कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें