17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जलकर राख, दंपती झुलसे

थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बुधवार की रात्रि अगलगी की घटना में आठ घर जलकर राख हो गये. वहीं एक दंपति के झुलस जाने की सूचना प्राप्त हुई है

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बुधवार की रात्रि अगलगी की घटना में आठ घर जलकर राख हो गये. वहीं एक दंपति के झुलस जाने की सूचना प्राप्त हुई है. बताया जाता है रात्रि में पूरे मुहल्ले वासी सो रहे थे. तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते 08 घरों को अपने आगोश में ले लिया. हालांकि अगलगी का शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तथा आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास में जुट गये, परंतु आग की भयावहता के कारण उसपर काबू पाने में भारी मशक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान दमकल कर्मियों को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया, परंतु तब तक 08 घर जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त अगलगी की घटना में रामदाय देवी पति संजय सहनी, नीलम देवी पति रामकृपाल सहनी, रामबाबू सहनी पिता नक्की सहनी, कारी देवी पति लालो सहनी, कजनी देवी पति उमेश सहनी, सरस्वती कुमारी पिता सिकंदर कुमार, राम दुलार सहनी पिता शिबू सहनी एवं उषा देवी पति भुनेश्वर सहनी का घर जला है. जबकि कजनी देवी पति उमेश सहनी दोनों पति-पत्नी अगलगी की घटना में झुलस गई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. वहीं अगलगी की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती, सरपंच शिव बालक सहनी, पूर्व मुखिया रामप्रवेश महतो आदि ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. तथा स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें