रेल व जिला प्रशासन पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप
Advertisement
युवाओं की भागीदारी को लेकर अनशन जारी
रेल व जिला प्रशासन पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप बरौनी (नगर) : प्रचंड गरमी भी युवा विकास मोरचा के युवाओं को उनके इरादों से डिगा नहीं पा रही है. बल्कि और मजबूत संकल्प के साथ डीजल लोकोमोटिव शेड गढ़हारा के मुख्य द्वार पर अपनी एक सूत्री मांग के समर्थन में आज पांचवें दिन भी डटे […]
बरौनी (नगर) : प्रचंड गरमी भी युवा विकास मोरचा के युवाओं को उनके इरादों से डिगा नहीं पा रही है. बल्कि और मजबूत संकल्प के साथ डीजल लोकोमोटिव शेड गढ़हारा के मुख्य द्वार पर अपनी एक सूत्री मांग के समर्थन में आज पांचवें दिन भी डटे हुए हैं.अनशन पर बैठे मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्राण रहे या जाये रेल प्रशासन को युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी ही होगी. वहीं अनशनस्थल पर डटे युवाओं ने कहा कि रेल और जिला प्रशासन की मानवीयता संवेदनहीन हो गयी है.अब तक कोई झांकने तक नहीं आया है. वहीं अनशन पर बैठे अरुण श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रहा है.
सवाल आज पाचवें दिन भी डीजल लोकोमोटिव शेड के मुख्य द्वार पर युवाओं की भागीदारी को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रहा है. जिस कारण समर्थकों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि शेड में युवाओं की भागीदारी को लेकर जिला प्रशासन से लेकर रेलवे के आला अधिकारियों को लोकतांत्रिक तरीके से विधिवत सूचना दी गयी है. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.
लोकतांत्रिक तरीके से अधिकार मांग रहे युवा शक्तियों की आवाज को कुचलने की साजिश की जा रही है,जिसे हम किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे. इस अवसर पर ब्रजेश सिंह, डाॅक्टर मंटून मिश्रा, संजय राउत, तरवेज आलम, बबलू सिंह, विजय कुमार, सत्यजीत कुमार, निरंजन कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, बैद्यनाथ राम, अमरजीत कुमार, कृष्णा कुमार, अमरजीत दास, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement