23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तीन अपराधी धराये

बेगूसराय : नगर थाने की पुलिस ने हथियार के साथ तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया […]

बेगूसराय : नगर थाने की पुलिस ने हथियार के साथ तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों की पहचान सर्वोदयनगर निवासी सुमित कुमार उर्फ राजा, रतनपुर निवासी संजीव कुमार एवं विश्वनाथ नगर निवासी गोलू कुमार के रूप में की गयी है. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि सभी अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा,एक पिस्तौल,10 जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है. एसपी ने बताया कि सुमित कुमार उर्फ राजा जिले में कुख्यात अपराधी के लिस्ट में है. राजा के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी, उत्पाद अधिनियम जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें वह फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि कुछ साल पूर्व सर्वोदय नगर में होम्योपैथिक के डॉक्टर की हत्या सुमित उर्फ राजा ने कर दी थी.

डाक बंगला रोड में राजा भैया के नाम से प्रसिद्ध है सुमित :
जानकारी के अनुसार सुमित कुमार अपने सर्वोदय नगर क्षेत्र से लेकर डाक बंगला रोड तक राजा भैया के नाम से प्रसिद्ध है. कुछ दिन पहले भी पुलिस को सुचना मिली थी कि राजा शराब के नशे में हथियार के साथ विष्णुपुर क्षेत्र में बैठा है.सूचना के बाद पुलिस उस स्थान पर छापेमारी करने भी गयी लेकिन उससे पहले ही उसके मुखबीर ने उसको फोन कर आगाह कर दिया था. जिस वजह से वह भागने में सफल हो गया था.
पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल था कुख्यात अपराधी राजा :
एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 अप्रैल को धबौली पेट्रोल पंप एवं 26 अप्रैल को हरिदया पेट्रोल पंप लूट कांड का मुख्य साजिश करता सुमित उर्फ राजा था. इसने अपने साथियों के साथ मिल कर पेट्रोल पंप लूट के साथ ही पेट्रोल पंप मालिक एवं मैनेजर की हत्या की थी.
छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु संत नगर में थानाध्यक्ष संजय झा,लोहियानगर ओपी प्रभारी वीरभद्र सिंह,रतनपुर ओपी प्रभारी अमित कुमार,अवर निरीक्षक रंजन कुमार ,मुकेश कुमार सहित चीता बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें