12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य महाकुंभ में जुटेंगे सौ से अधिक देशों के साहित्यकार

आयोजन. सिमरिया में होगा विश्वस्तरीय आयोजन बेगूसराय : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती सिमरिया में देश का अब तक का सबसे बड़ा विश्वस्तरीय साहित्य महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी व्यापक पैमाने पर शुरू हो गयी है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही इसके लिए सिमरिया गंगाघाट में ध्वजारोहण का कार्य भी […]

आयोजन. सिमरिया में होगा विश्वस्तरीय आयोजन

बेगूसराय : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती सिमरिया में देश का अब तक का सबसे बड़ा विश्वस्तरीय साहित्य महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी व्यापक पैमाने पर शुरू हो गयी है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही इसके लिए सिमरिया गंगाघाट में ध्वजारोहण का कार्य भी संपन्न हो चुका है. गुरुवार को शहर के केडीएम के सभागार में इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने बताया कि एक दिसंबर से 9 दिसंबर 2018 तक आयोजित होने वाले इस महाकुंभ आयोजन समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कर्ण सिंह को बनाया गया है. उन्होंने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
उन्होंने कहा कि यह हम सबों के लिए गौरव की बात है कि इतना बड़ा आयोजन दिनकर की जन्मस्थली सिमरिया में आयोजित की जा रही है. इस मौके पर प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू के द्वारा नौ दिनों तक राम कथा कही जायेगी. सांसद ने कहा कि बेगूसराय सांस्कृतिक आत्मा है और सांस्कृतिक चेतना की यज्ञ भूमि मिथिला है. सिमरिया सरस्वती का प्रकटीकरण है और दिनकर उसकी आत्मा हैं.
साहित्य महाकुंभ में लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन भी करेंगे शिरकत :सांसद ने कहा कि कार्यक्र म में स्वर कोकिला लता मंगेश्कर और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे इस महाकुंभ में भाग लेने की सहमति दे दी है. इसके अलावा भी कई चर्चित अभिनेताओं को भी आमंत्रित करने का काम चल रहा है. इस मौके पर जाने-माने सांस्कृतिक संस्थानों की झलकियां भी प्रस्तुत की जायेगी.
नौ राज्यों के राज्यपाल व नौ राज्यों के सीएम का भी आना तय :सांसद ने कहा कि देश के नौ राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्रियों से बात हो गयी है. वे सभी निमंत्रण को स्वीकार कर कार्यक्र म में भाग लेने की मौखिक सहमति दे दी है. इस विराट साहित्य समागम में 100 से अधिक देशों के शिक्षाविद,सांस्कृतिक कर्मी शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री कर सकते हैं कार्यक्र म का उद्घाटन:सांसद ने कहा कि महाकुंभ के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क साधा जा रहा है. जल्द ही उनकी सहमति मिल सकती है.
कई नदियों के जल से दिनकर की प्रतिमा का होगा अभिषेक:वर्ष 2018 में होने वाले इस विराट साहित्य महाकुंभ सचमुच ऐतिहासिक होगी.इस आयोजन के दौरान सिमरिया की मिट्टी के लाल राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा का कई नदियों के जल से अभिषेक कराया जायेगा.
इस मौके पर पूर्व विधायक ललन कुंवर, कांग्रेसी नेता संजय सिंह,पूर्व निगम पार्षद अनिता राय,दीपक कुमार,मृत्युंजय कुमार वीरेश,पियूष कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें