हादसा.एनएच 28 पर हुई घटना, आक्रोशित लोगों ने किया जाम
Advertisement
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
हादसा.एनएच 28 पर हुई घटना, आक्रोशित लोगों ने किया जाम दलसिंहसराय की तरफ से आ रहे ट्रक ने साइकिल में मार दी ठोकर ट्रकचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित एनएच 28 पर मंगलवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से 60 […]
दलसिंहसराय की तरफ से आ रहे ट्रक ने साइकिल में मार दी ठोकर
ट्रकचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित एनएच 28 पर मंगलवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फतेहा गांव निवासी रामानंद चौधरी उर्फ पावरदार अपने गांव से ही भोज में शामिल होकर अपने घर साइकिल से जा रहा था. फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर दलसिंहसराय की तरफ से तेज रफ्तार से बछवाड़ा की ओर जा रही ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद उक्त व्यक्ति गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गया.
जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाने को दी और ठोकर के बाद ट्रक को लेकर भाग रहे चालक का पीछा करते हुए मुरली टोल टोल प्लाजा के समीप ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहा गांव के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि एनएच 28 पर बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए जगह-जगह पर ब्रेकर दिया जाय. जाम के कारण एनएच 28 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. रात रहने के कारण वाहन चालकों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. करीब चार घंटे के बाद बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार,एसआइ प्रदुमन सिंह, शशि शंकर सिंह, एएसआइ सोमनाथ प्रसाद, मिथिलेश तिवारी,एस झा, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार सहनी आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मुआवजे का आश्वासन के बाद जाम को खत्म करवाया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement