बरौनी : एसपी बेगूसराय के निर्देश पर पुलिस की टीम ने मंगलवार को बमकांड में गिरफ्तार कुख्यात राजीव यादव सहित सभी अपराधियों को बरौनी बाजार में घूमाकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. पुलिस टीम ने बमकांड में गिरफ्तार सभी अपराधियों को आलू चट्टी रोड, फुलबड़िया बाजार, दीनदयाल रोड, सिंधिया चौक, रेलवे मार्केट, राजेंद्र रोड सहित बरौनी के विभिन्न चौक-चौराहे पर लगभग एक घंटे तक घूमाकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर तेघड़ा के डीएसपी बी के सिंह, फुलबड़िया के थानाध्यक्ष रंजीत रंजन, बरौनी के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह, अजय कृष्ण ओझा, संजीत कुमार, संजय सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी तथा सैप व बिहार पुलिस के दर्जनों जवान उपस्थित थे. बमकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी से व्यवसायियों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.गौरतलब है कि विगत 18 मई को अपराधियों ने पुलिस से बेखौफ होकर फुलबड़िया थाना क्षेत्र के आलू चट्टी बाजार में रंगदारी की मांग को लेकर गल्ला व्यवसायी टूना पोद्दार की दुकान में दिनदहाड़े बम से हमला कर मुंशी सहित कुल तीन लोगों को जख्मी कर दिया था.