पुलिस की नाक के नीचे बनायी जा रही थी अवैध शराब
Advertisement
पचैला चौर में छापेमारी, महुआ बरामद
पुलिस की नाक के नीचे बनायी जा रही थी अवैध शराब बखरी : लंबे समय बाद पुलिस ने पचैला चौर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप सेे चल रहे महुआ शराब के बड़े धंधे का खुलासा हुआ.भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद भी किया गया.मगर एक बार फिर खाकी के हाथ शराब तस्करों […]
बखरी : लंबे समय बाद पुलिस ने पचैला चौर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप सेे चल रहे महुआ शराब के बड़े धंधे का खुलासा हुआ.भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद भी किया गया.मगर एक बार फिर खाकी के हाथ शराब तस्करों के गर्दन तक नहीं पहुंच सकी .छापेमारी से पहले ही धंधेबाज फरार हो गये.पुलिस अधीक्षक की छापेमारी के बाद बखरी पुलिस की नींद खुल रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को बखरी और परिहारा पुलिस ने संयुक्त रूप से पंचैला चौर में छापेमारी की.
पुलिस के मुताबिक छापेमारी में हजारों लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है.मौके से शराब बनाने के उपकरण भी मिले हैं. हालांकि पुलिस इस धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को दबोचने में विफल रही.शराब बनाये जाने के इस खुलासे के साथ ही शराब तस्करों के बेखौफ होकर कारोबार करने के पुख्ता सबूत भी सामने आ गये हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बखरी और परिहारा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत पचैला चौर में धावा बोला. इस दौरान हजारों लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.पुलिस ने बताया कि मौके से महुआ शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं.
बड़ी बात यह है कि छापेमारी से पहले ही धंधेबाज मौके से फरार हो गये. धंधेबाजों के भाग जाने से पुलिस की छापेमारी पर भी सवाल उठ रहे हैं.बताया जाता है कि समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय के बॉर्डर पर मौजूद पचैला चौर में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसके बावजूद बखरी पुलिस आज तक धंधेबाजों तक नहीं पहुंच सकी है. छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से तस्करों के तगड़े लिंक का भी खुलासा हो रहा है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बखरी थाना क्षेत्र के ढेनुमा चौर, अभुुुआर चौर,करणपूर चौर में महुआ शराब का काला कारोबार जम कर की जा रही है. लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement