प्रदर्शन. जन अधिकार पार्टी ने िकया प्रदर्शन
Advertisement
ट्रैफिक चौक पर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
प्रदर्शन. जन अधिकार पार्टी ने िकया प्रदर्शन शासन व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी बेगूसराय( नगर) : जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्रैफिक चौक पर पुतला फूंका. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार व जिला संयोजक ओम प्रकाश साहू व युवा […]
शासन व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बेगूसराय( नगर) : जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्रैफिक चौक पर पुतला फूंका. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार व जिला संयोजक ओम प्रकाश साहू व युवा शक्ति महासचिव बिरजू कुमार के नेतृत्व में पनहांस स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला .जुलूस ट्रैफिक चौक पर समाप्त होकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इस मौके पर ओमप्रकाश साहू ने कहा कि जिला ही नहीं पूरे बिहार में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है.
जिले में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आये दिन अपराधी एक से एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अपराधी का मनोबल बढ़ रहा है. इस मौके पर जाप जिला महासचिव सुभाष प्रियदर्शी व नेता शेखर ने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन और अपराधियों के गठजोड़ के कारण ही बलिया के संजू राम पर जानलेवा हमला व परिहारा के समीरदेव की हत्या की घटनाएं हुई. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की अपराधमुक्त बिहार की घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला बन कर रह गयी है. युवा शक्ति अध्यक्ष अंजय कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार भले ही सात निश्चय का ढोल पीटती नजर आ रही हो परंतु जिले में आये दिन लूट व हत्या की खबरें यह बता रही है कि नीतीश सरकार बिहार की जनता को अपराधियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया है.अपराधी घटना को अंजाम देते हैं और बड़े आराम से फरार हो जाते हैं. इस मौके पर भागीरथी सहनी, संजय कुमार, दिलीप कुमार, पिंटू कुमार, विजय शर्मा, बुलेट कुमार, राजन कुमार, राम भरोस ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement