19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषणमुक्त समाज बना सपना

संगोष्ठी. बीहट में विचार गोष्ठी का िकया गया आयोजन बरौनी(नगर) : भाकपा बरौनी अंचल परिषद द्वारा रविवार को मध्य विद्यालय,बीहट स्थित पार्टी कार्यालय प्रांगण में कॉ सीताराम मिश्र की 89वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. उक्त अवसर पर आज की राजनीतिक परिस्थिति और वामपंथ की चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी हुई. विचार गोष्ठी में अनुग्रह नारायण […]

संगोष्ठी. बीहट में विचार गोष्ठी का िकया गया आयोजन

बरौनी(नगर) : भाकपा बरौनी अंचल परिषद द्वारा रविवार को मध्य विद्यालय,बीहट स्थित पार्टी कार्यालय प्रांगण में कॉ सीताराम मिश्र की 89वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. उक्त अवसर पर आज की राजनीतिक परिस्थिति और वामपंथ की चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी हुई. विचार गोष्ठी में अनुग्रह नारायण सिंह शोध संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो डी एन दिवाकर ने शहीद कॉ सीताराम मिश्र को नमन करते हुए कहा कि आज देश के सामने संकट की घड़ी है.
संकट की इस घड़ी में बेगूसराय की धरती के शहीदों की ताकत ने राज्य,देश व दुनिया में एक वैचारिक नींव खड़ी की है.स्वतंत्रता के समय जो नारे बनकर उभरे थे हर हाथ को काम,जोतनेवाले की जमीन,हर खेत को पानी,शोषणमुक्त समाज और खुशहाल जिंदगी देने में क्यों नहीं अब तक सफल हो पाये.उन्होनें कहा कि आज देशभक्त होने के लिये अपने को साबित करना पड़ता है पर कोई ये नहीं पूछता कि नोटबंदी से देश को कितना लाभ हुआ.
वहीं विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद व शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय की शहीदी धरती कॉ सूर्य नारायण सिंह,कॉ भोगेंद्र झा,कॉ रामचंद्र पासवान,कॉ देवकीनंदन सिंह,कॉ सीताराम मिश्र जैसे सपूतों को जन्म दिया है.उन्होंने
काश्मीर में आतंकवाद का शिकार हुए लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की शहादत पर प्रश्न पूछते हुए कहा कि इस घटना के लिये कौन जिम्मेदार है सरकार की विदेश नीति,राजसत्ता की नीति या फिर रक्षा नीति.उन्होनें व्यंग्य करते हुए कहा कि आज छप्पन इंच का सीना फूल क्यों नहीं रहा है.इसके पूर्व आगत अतिथियों ने शहीद स्थल पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों को लाल सलामी दी एवं शहीद सीताराम मिश्र के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन निवेदित किया.बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह ने मुख्य अतिथि को माला,चादर,मोमेंटो देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम का संचालन अशोक पाठक ने किया.इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह,
अवधेश राय, जिला मंत्री गणेश प्रसाद सिंह,अनिल अंजान,राम पदारथ सिंह,प्रो अभिलाष कुमार दत्त,सीएम सिंह उपस्थित थे.इप्टा के कलाकार दिलीप कुमार,लक्ष्मी यादव,विष्णुदेव व अन्य कलाकारों द्वारा जनवादी गीत प्रस्तुत किया गया.वहीं पूर्व सांसद ने अपनी लिखित पुस्तक और कारवां बनता गया मुख्य अतिथि प्रो डीएन दिवाकर को भेंट की.इस मौके पर प्रह्लाद सिंह,गीता सिंह,रामाधार सिंह,दिनेश झा,अशोक कुमार,मुचकुंद कुमार,भगवान प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें