बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने बुधवार की रात में पिढ़ौली निवासी ताड़ी व्यवसायी राजेंद्र चौधरी से पांच हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि पिढ़ौली में ताड़ी व्यवसायी के घर में घुस कर चार अपराधी रंगबाजी टैक्स की मांग कर रहे थे.विरोध करने पर अपराधियों ने ताड़ी व्यवसायी और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगे.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची
और मौके पर ही देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ दुलारपुर नयानगर निवासी शातिर बदमाश गोपाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस को देखते ही घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी फरार हो गये .तेघड़ा थाने में गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित इसके पूर्व भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है.घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.ताड़ी व्यवसायी के घर में घुसकर पिस्तौल सटाकर रंगदारी मांगने की घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है.