17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से तीन की हुई मौत

बूढ़ी गंडक नदी के शर्मा टोली घाट पर नहाने के क्रम में दो बालक डूबे चेरियाबरियारपुर/बछवाड़ा : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से तीन लोगों की जहां मौत हो गयी वहीं दो लोगों को बचा लिया गया.चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी के शर्मा टोली घाट पर […]

बूढ़ी गंडक नदी के शर्मा टोली घाट पर नहाने के क्रम में दो बालक डूबे
चेरियाबरियारपुर/बछवाड़ा : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से तीन लोगों की जहां मौत हो गयी वहीं दो लोगों को बचा लिया गया.चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी के शर्मा टोली घाट पर नहाने के लिए चार युवक एक साथ पानी में गये. जहां चारों पानी में डूब गये.
तत्परता के साथ पानी में डूब रहे दो लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन दो की मौत हो गयी. पानी में डूब कर मरने वालों में मेहदाशाहपुर गांव निवासी रामकुमार शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं मटिहानी थाना अंतर्गत चाक गांव निवासी अनिल शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में पहचान की गयी है. जबकि वीरपुर प्रखंड निवासी जितेंद्र शर्मा के पुत्र विवेक शर्मा एवं चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी दिलीप शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए भेजा गया है.
जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. घटना के बाद थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही नदी के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं दूसरी ओर बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के चिरैयाटोक दियारे स्थित गंगा नदी के ढाब में रविवार की दोपहर डूब कर तेरह वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चिरैयाटोक निवासी नागेंद्र राय के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी भैंस लेकर नदी में धोने गया था. उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उक्त स्थल पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया तब तक वह डूब चुका था. ग्रामीणों ने उसके शव को लगभग एक घंटे बाद नदी से निकाला. घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें