बेगूसराय : बखरी में समीर देव हत्याकांड में नामजद करा कर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया है.बेगूसराय और पूरे बिहार की जनता मेरे चरित्र को अच्छी तरह से समझ रही है. पुलिस प्रशासन के प्रति मेरी आस्था है. इस मामले में पुलिस जांच के बाद सब कुछ सामने आ जायेगा और मैं जनता के आशीर्वाद से पूरी तरह से इस मामले में निर्दोष साबित होंगे.
उक्त बातें अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि घटना के एक दिन बाद सांसद अपनी उपस्थिति में मेरा नाम हत्याकांड में दिलवाने का काम किया.
विधान पार्षद श्री कुमार ने कहा कि सांसद ने मेरे बारे में बयान दिया है कि मेरी छवि आपराधिक है और मेरे ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं. मैं सांसद से पूछना चाहता हूं कि अगर मेरे ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं तो उन मामलों को सार्वजनिक करें.अन्यथा मैं उन्हें 24 घंटे का समय देता हूं वे सार्वजनिक रूप से अपने इस बयान को वापस लें नहीं तो मैं उन पर मानहानि का बड़ा मुकदमा करूंगा.
विधान पार्षद ने कहा कि पिछले 50 वर्षों की राजनीतिक यात्रा में सांसद एक कार्यकर्ता नहीं बना पाये जो उनकी विरासत को आगे ले जा सके.सांसद जिस-जिस दल में रहे उस दल का हमेशा अहित करते रहे. मेरे एमएलसी के चुनाव में भी विरोधी उम्मीदवारों से पैसे लेकर मुझे हराने का काम किया. विधानसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका किसी से छिपी हुई नहीं है. विधान पार्षद ने कहा कि समीर देव हत्याकांड की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और पुलिस प्रशासन से अपील करते हैं कि इसकी जांच करा कर असलियत को सामने लाएं ताकि जनता के सामने सब कुछ उजागर हो सके.