बरौनी(नगर) : बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को पांच लाख पचास हजार रुपये की लागत से बनने वाले महात्मा गांधी हाइस्कूल के लंबे समय से प्रतीक्षारत मुख्य द्वार के निर्माण की आधारशिला रखी. इस अवसर पर जदयू नेता रामनारायण सिंह,मनोज कुमार सिंह, रामसागर सिंह नेताजी,
विद्यालय की प्रभारी पूनम कुमारी ने नारियल फोड़कर कार्य का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर छात्र नेता रामकृष्ण ने बताया कि एआइएसएफ द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार के निर्माण तथा अन्य समस्याओं को लेकर मुख्य पार्षद का घेराव किया गया था.मुख्य पार्षद ने एक सप्ताह के भीतर मुख्य द्वार का निर्माण एक सप्ताह के भीतर शुरू करने की बात कही थी.अपने वादों पर खरा उतरने के लिए छात्र संगठन ने उनके प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह,वरुण कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण मौजूद थे.