नावकोठी : थाना क्षेत्र के पहसारा के समीप बखरी से आ रही तेज रफ्तार टाटा 407 की चपेट में आने से संजीव यादव की तीन वर्षीया पुत्री सुप्रिया कुमारी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी. इसी क्रम में अनियंत्रित वाहन बच्ची को कुचलते हुए भागने का प्रयास किया. विगत तीन दिन में अब तक चार दुर्घटनाएं हुई और चार लोगों की जानें जा चुकी है. रविवार के दिन हुए इस मासूम बच्ची की मौत की खबर सुनकर पहसारा के सैकड़ों लोग मुख्य सड़क पर यातायात बाधित कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना के चंदा पासवान, जेएसआइ सुबोध कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे जदयू नेता मुकेश सिंह, राजद नेता रामजीवन यादव को समझा-बुझा कर जाम हटाया. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. इधर बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. पूरे इलाके में भी इस हादसे को लेकर शोक की लहर छा गयी. ज्ञात हो कि उक्त मार्ग पर हमेशा सड़क हादसे को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है.