खोदाबंदपुर : प्रखंड के सीमान चौक खोदाबंदपुर ग्रामीण पथ के किनारे एक ताड़ी दुकान पर छापेमारी कर पुलिस ने आरएस 750 एमएल शराब की एक भरी बोतल तथा 750 एमएल की एक खाली बोतल सहित तीन बाइक जब्त किया है.इस मामले में पुलिस ने दुकान संचालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया की राज्य में शराबबंदी के बाद उक्त स्थल पर अवैध रूप से शराब पीने पिलाने का धंधा किया जा रहा था. गुप्त सूचना मिली कि एक खेप शराब पहुंची है.सूचना पर छापेमारी की गयी. मौके पर खेप तो नहीं मिला लेकिन वहां शराब की बोतल और तीन बाइक बरामद की. जांचोपरांत दुकान संचालक तथा दो अज्ञात बाइक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.