बछवाड़ा : विद्युत विभाग में कार्यरत ठेकेदार द्वारा बहाल किये गये मानव बल को विगत आठ माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण इनकी समस्या गहराने लगी है. बछवाड़ा व मंसूरचक विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल राजेश्वर राय,रौशन कुमार,रंजीत महतो,अरु ण कुमार शर्मा,अमरजीत कुमार,मानस कुमार घोष,दिलीप कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रकाश झा, अमर कुमार,अरविंद कुमार, सुशील कुमार अजय कुमार मो शमशेर आदि ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा मानव बल से दिन रात 24 घंटे काम लिया जाता है.
जब मानदेय कि बात करते हैं, तो विभाग हाथ खड़ा कर लेता है. वहीं, ठेकेदार से बात करने पर मानदेय देने का सिर्फ आश्वासन देते हैं. मानव बल का कहना है कि 11 हजार से लेकर 33 हजार, वोल्ट के तार में कभी गड़बड़ी होने पर मानव बल से काम लिया जाता है. सब स्टेशन के पांचों फीडर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली का तार टूटकर गिरने, ट्रांसफार्मर या फ्यूज खराब होने पर रात दिन मानव बलों से काम लिया जाता है. लेकिन मानदेय के नाम पर किसी विद्युतकर्मी का ध्यान नहीं जाता है. इन लोगों ने कहा कि विद्युतकर्मी के सहयोग से ठेकेदार द्वारा जल्द मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो सभी मानव बल काम काज ठप कर आंदोलन करेंगे.