जयंती समारोह. भामा शाह जयंती समारोह में पहुंये पीएम नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी, भाई व भतीजा
Advertisement
बेटियों को शिक्षित कर होंगे कामयाब : जशोदा
जयंती समारोह. भामा शाह जयंती समारोह में पहुंये पीएम नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी, भाई व भतीजा बेगूसराय : बेटी समाज की शोभा है. इन बेटियों को शिक्षित करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. बेटियां अगर शिक्षित हो गयीं, तो हमें अपने मिशन में कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है. उक्त […]
बेगूसराय : बेटी समाज की शोभा है. इन बेटियों को शिक्षित करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. बेटियां अगर शिक्षित हो गयीं, तो हमें अपने मिशन में कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है. उक्त बातें बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में भामा शाह जयंती समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं.
अगर महिलाओं का संपूर्ण विकास हो जाये, तो समाज को सशक्त और सबल बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. श्रीमती बेन ने कहा कि आज समाज में भेदभाव काफी बढ़ रहा है. समाज में बढ़ रहे इस भेदभाव को समाप्त करना होगा. समाज से जात-पांत के भेदभाव को समाप्त करना होगा. अगर इस दिशा में हमारी सकारात्मक पहल हो गयी, तो समाज को टूटने से रोका जा सकता है. इस मौके पर उन्होंने भामा शाह की चर्चा करते हुए कहा कि भामा शाह जैसा कोई भी देशभक्त नहीं हो सकता.
हमेशा वे जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहे. आज इस पुनीत मौके पर हम सबों को उनसे प्रेरणा लेने व उनके आदर्शों को अपने में उतारने का संकल्प लेना होगा. इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता जिला तैलिक साहु समाज के अध्यक्ष रामचरित्र साहु एवं संचालन अधिवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर जिला तैलिक साहु समाज के द्वारा जशोदा बेन समेत अन्य अतिथियों का अंग वस्त्रम से सम्मान किया गया. समारोह में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने जशोदा बेन समेत उनके साथ चल रहे उनके भाई अशोक मोदी व संदीप आर मोदी को चादर व बुके से सम्मान किया.
मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि जशोदा बेन की त्याग व तपस्या से नरेंद्र मोदी भारत मां की सेवा कर रहे हैं. इस मौके पर विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि जशोदा बेन नारी शक्ति के लिए प्रेरणा श्रोत हैं. समारोह में जशोदा बेन के साथ उनके भाई अशोक मोदी, भतीजा संदीप आर मोदी के अलावा राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के अध्यक्ष प्रो अमरकांत साहु, लक्ष्मी साह, शंभु कुमार, राजेंद्र कुमार राजा, मायानंद साहु, राम साह समेत अन्य गण्यमान्य लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement