बेगूसराय(कोर्ट) : बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में फ्रैंकिंग मशीन में प्रयुक्त होने वाले कार्टिज के समाप्त हो जाने के कारण पिछले चार दिनों से टिकट के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है. जिस कारण राज्य सरकार को इससे से होने वाले राजस्व लगभग पांच लाख रुपया प्रतिदिन के हिसाब से नुकसान हो रहा है .
साथ ही न्यायालय में आवेदन दाखिल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है . जिला अवर निबंधक बेगूसराय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेगूसराय एवं जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ को पत्र देकर जानकारी दी है कि फ्रैंकिंग मशीन में प्रयुक्त होने वाला कार्टिज दिनांक 15 अप्रैल को समाप्त हो गया है .
जिस कारण व्यवहार न्यायालय एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मे फ्रैकिंग मशीन से न्यायिक मुद्राकों की बिक्री करना संभव नहीं हो पा रहा है आपूर्तिकर्ता से कॉर्टिज की आपूर्ति करने के लिए लगातार अनुरोध किया जा रहा है लेकिन उनके द्वारा बताया जा रहा है कि कॉर्टिज उपलब्ध नहीं है .कार्टिज उपलब्ध होने में अभी लगभग एक सप्ताह का और समय लग सकता है.