आक्रोश. छह दुकानों से लाखों की संपत्ति की चोरी, सड़क पर उतरे व्यवसायी
Advertisement
चोरी के विरुद्ध बंद रहीं दुकानें
आक्रोश. छह दुकानों से लाखों की संपत्ति की चोरी, सड़क पर उतरे व्यवसायी बखरी (बेगूसराय) : मंगलवार की रात बखरी बाजार के पुरानी थाना चौक स्थित आधा दर्जन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति उड़ा दी है. बखरी मुस्कान ब्यूटी पार्लर एवं सौरभ मोबाइल दुकान […]
बखरी (बेगूसराय) : मंगलवार की रात बखरी बाजार के पुरानी थाना चौक स्थित आधा दर्जन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति उड़ा दी है. बखरी मुस्कान ब्यूटी पार्लर एवं सौरभ मोबाइल दुकान के संचालक सुबोध सहनी ने बताया कि मुख्य बाजार स्थित मेरा मोबाइल एवं ब्यूटी पार्लर की दुकान एक ही जगह है.
हम लोग रोज दुकान के अंदर ही रात में सोते थे. किन्तु मंगलवार की रात किसी कारण से दुकान में नहीं सो पाये. इसी दौरान चोरों ने पिछले दरवाजे को तोड़कर दोनों दुकान से लगभग 30 हजार रुपये नकदी समेत पांच भर सोने की जेवरात, लगभग आधा किलो चांदी का जेवर समेत मोबाइल दुकान से करीब 32 मोबाइल फोन सेट, गल्ला में रखा एक हजार रुपये नकदी उड़ा दिया है. वहीं उनकी पत्नी विमला देवी ने बताया कि नकदी, जेवरात, दर्जनों मोबाइल फोन के अलावा ब्यूटी पार्लर में ग्राहकों की रखी महंगा साड़ी और साजो-सामान उड़ाया है.
उन्होंने बताया कि सभी सामान की कीमत लगभग चार लाख है. वहीं चोरी की घटनाओं के बाद चोरों ने घर में आग लगाने की नीयत से पार्लर दुकान में रखे गैस चुल्हा का रेगुलेटर खोल कर चला गया था. लेकिन सुबह में हमलोग पहुंचे तो गैस की गंध को भांपते हुए रेगुलेटर बंद किया. वहीं पास के सुजीत सहनी के जूता चप्पल में 10 हजार नकदी समेत कीमती सामान को गायब कर दिया. दुकानदार सोनू आलम ने बताया कि हमारे दुकान का भी ताला तोड़कर लगभग 20 हजार नकदी समेत महंगे सामान उड़ा लिया है. वहीं मो दाउद के भी जूते चप्पल की दुकान का ताला तोड़कर एक हजार नकदी समेत हजारों रुपये का सामान गायब कर दिया.
एक ही रात इस तरह की बड़ी चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement