बखरी : सोमवार की रात थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित कामास्थान के एक गल्ला दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों रुपये की सामान चोरी कर ली है. गल्ला व्यवसायी अंबे ट्रेडर्स का संचालक कामास्थान निवासी योगेंद्र पोद्दार का पुत्र उमेश कुमार पोद्दार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर के घर चले गये थे.
मंगलवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया . दुकान के अंदर सभी सामान बिखरे पड़े थे. चोरी गये सामामन में 11 बोरा हल्दी, 14 बोरा चावल सहित गल्ला में रखे 11 सौ 23 रुपये नकदी चोरों ने उड़ा दिया है. चोरी गयी सामान की कीमत लगभग साठ हजार रुपये है . चोरी की घटना की जानकारी बखरी थाने को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.