23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं हो रहा है नो इंट्री का पालन

परेशानी. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से प्रतिदिन आवागमन की समस्या से जूझते हैं लोग विभाग के द्वारा नहीं की जा रही है सकारात्मक पहल बेगूसराय (नगर) : लाख प्रयास के बाद भी आज तक बेगूसराय में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पायी है. नतीजा है कि प्रतिदिन आवागमन की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द […]

परेशानी. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से प्रतिदिन आवागमन की समस्या से जूझते हैं लोग

विभाग के द्वारा नहीं की जा रही है सकारात्मक पहल
बेगूसराय (नगर) : लाख प्रयास के बाद भी आज तक बेगूसराय में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पायी है. नतीजा है कि प्रतिदिन आवागमन की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण आये दिन लोग शहर में लगने वाले जाम से लोग त्रस्त हैं. शहर का काफी व्यस्ततम क्षेत्र काली स्थान रोड,नगरपालिका रोड,कचहरी रोड सहित स्टेशन तक रोज सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. इन रास्तों से रोज हजारों गाड़ियां गुजरती हैं.
सुबह के समय में स्कूली छात्र-छात्राओं से पूरा शहर पटा रहता है. शहर के बीचों-बीच रोज स्कूली बसें भी गुजरती हैं. हालांकि शहर में सबसे बड़ी समस्या उभर कर निकली है, जो इ-रिक्शा है. शहर में हजारों की तादाद में सड़कों पर इ-रिक्शा चल रहे हैं.नजरे थक जायें, लेकिन इ-रिक्शा उक्त रास्ते हो कर गुजरते नहीं थकते.
ट्रैफिक थाना सहित पदाधिकारी की जरूरत : जिले में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक सुसज्जित ट्रैफिक थाना सहित पदाधिकारी की जरूरत है. ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण इ-रिक्शा सहित बड़ी-बड़ी गाड़ियां धड़ल्ले से शहर में चलती रहती हैं.जबकि शहर में सुबह के नौ बजे से लेकर रात के दस बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है.
नो इंट्री का पालन नहीं करते इ रिक्शाचालक : शहर में इ रिक्शा का रूट निर्धारित होने के बाद भी इ-रिक्शाचालकों के द्वारा रुट का पालन नहीं कि या जाता है. इस वजह से शहर में आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. शहर में नगर निगम के द्वारा जगह-जगह पर नो इंट्री का बोर्ड भी लगाया गया है. पर नो इंट्री का पालन इ-रिक्शाचालक नहीं करते हैं और धडल्ले से नो इंट्री जोन में रिक्शा का परिचालन करते हैं.
पुलिस के सामने तोड़ते हैं नियम : नगर निगम क्षेत्र में इ-रिक्शा का रुट स्टेशन जाने के लिए नगरपालिका मार्केट, स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, मीरा नर्सिंग होम होते हुए एनएच तक नगर-निगम द्वारा निर्धारित किया गया है.वहीं स्टेशन से काली स्थान आने के लिए ट्रैफिक चौक,आंबेडकर चौक,नगर थाना होते हुए काली स्थान तक आने का रुट का निर्धारित किया गया है.बावजूद इरिक्शा चालक नियम का पालन न करके उनकी धज्जियां उड़ाते रहते हैं.
स्थायी पड़ाव नहीं रहने से सड़क पर ही लगे रहते हैं वाहन : नगर-निगम क्षेत्र में कई मॉल, बड़ी-बड़ी दुकानों सहित निजी क्लिनिकों का संचालन किया जाता है. लेकिन इतने व्यावसायिक प्रतिष्ठान तो हैं, पर वाहनों को लगाने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. बड़े -बड़े मॉल में खरीदारी करने वाले ग्राहक सड़क पर ही अपनी मोटरसाइकिल एवं चरचक्का वाहनों को लगा कर छोड़ देते है, जिस वजह से सड़क पर चलने के लिए जगह कम पर जाती है और जाम स्थिति उत्पन्न हो जाती है.नगर निगम के द्वारा कहीं भी शहर में स्थायी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है, ताकि लोग अपने वाहनों को उस जगह पर लगा कर शहर में खरीदारी कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें