28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िशक्षक नेता समेत सैकड़ों िगरफ्तार

कार्रवाई . मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर हुई कार्रवाई कानूनी प्रकिया के बाद छोड़ दिया गया बेगूसराय : मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह सहित सैकडों शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में कानूनी प्रक्रिया करके सभी गिरफ्तार शिक्षकों को छोड़ दिया […]

कार्रवाई . मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

कानूनी प्रकिया के
बाद छोड़ दिया गया
बेगूसराय : मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह सहित सैकडों शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में कानूनी प्रक्रिया करके सभी गिरफ्तार शिक्षकों को छोड़ दिया गया.जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक और वित्त रहित शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से मैट्रिक एवं इंटर के मूल्यांकन कार्य अवरुद्ध हो रहा था. इसलिए जिला प्रशासन ने प्रारंभिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक को मैट्रिक और इंटर के मूल्यांकन कार्य करने का फरमान जारी किया गया. इसी के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का विरोध करते हुए ट्रैफिक चौक से जुलूस निकाला. जुलूस समाहरणालय की तरफ आ रहा था
.इसी बीच प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए मूल्यांकन कार्य का विरोध करने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान नगर थाने की पुलिस ने मूल्यांकन कार्य को अवरुद्ध करने एवं लोगों को उकसाने के विरोध में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. प्रधान सचिव श्री सिंह के गिरफ्तार होने की खबर सुनते ही अन्य शिक्षक आक्रोशित हो गये. जिसके बाद सैकड़ों शिक्षक नगर थाना पहुंच गये और शासन व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जिससे नगर थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कुछ समय तक बना रहा. बाद में नगर थाने की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दर्जनों लाठी पार्टी पुलिस को नगर थाना में बुला लिया एवं समूचे नगर थाना सहित आस-पास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया.
इसके बाद सदर बीडीओ रविशंकर कुमार,नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, अलपसंख्यक पदाधिकारी अनीस कुमार सहित कई पदाधिकारी नगर थाना पहुंचे और आक्रोशित शिक्षकों को शांत कराया. बाद में स्थित को देखते हुए सभी गिरफ्तार शिक्षक को मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया की शिक्षकों ने खुद से गिरफ्तारी दी थी. जिसके बाद स्वेच्छापूर्वक सभी को मुक्त किया गया. इधर कई संगठनों ने शिक्षक नेता की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के आंदोलन को जबरन दबाने का काम कर रही है. शिक्षक अपनी चट्टानी एकता के साथ आंदोलन पर डटे रहेंगे.
भ्रामक मैसेज भेजने वालों पर कार्रवाई होगी : ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि हड़ताल पर गये हुए शिक्षकों के द्वारा मूल्यांकन कार्य बाधित करने के उद्देश्य से व्हाट्एप्स पर भ्रामक मैसेज भेजे जा रहे हैं. जो कि बिल्कुल तथ्यहीन और भ्रामक हैं. ऐसे तथ्यहीन और भ्रामक मैसेज पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. और इस तरह के भ्रामक मैसेज भेजने वालों पर कार्रवाई होगी. जिले के बीपी स्कूल मूल्यांकन केंद्र एवं कारगिल भवन बेगूसराय में हड़ताल पर गये शिक्षकों के द्वारा मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया जो बिल्कुल गलत एवं अशोभनीय है. मूल्यांकन कार्य में बाधा डालने वाले शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसकी जानकारी जिला जन संपर्क व सूचना पदाधिकारी ने दी है.
वित्तरहित शिक्षकों का आंदोलन जारी : वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोरचा के आह्वान पर गुरुवार को 30वें दिन जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहा. जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज एवं एसके महिला कॉलेज पर क्रमश: जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रो पंकज कुमार एवं प्रो विपिन कुमार के नेतृत्व में परीक्षकों ने मूल्यांकन बहिष्कार सह सत्याग्रह पर बैठे रहे. जिला कोषाध्यक्ष प्रो संजय कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों को अपमानित करने का कुकृत्य कर रही है. इससे सरकार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति स्पष्ट हो रही है. सरकार शिक्षा सुधार की दिशा में कितना गंभीर है.
इसका ज्वलंत उदाहरण है कि पाठ्यक्रम एवं विषय से अनभिज्ञ शिक्षकों द्वारा इंटर एवं मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराने का आदेश देना एवं वेतन रोकने की धमकी देना है. जबकि वे शिक्षक स्वयं अपने को इस कार्य के लिए असमर्थता जता रहे हैं. इसी कार्य का विरोध कर रहे शिक्षक नेता उमेश प्रसाद सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसकी वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोरचा निंदा करती है. सत्याग्रह में तीनों केंद्रों पर प्रमुख रूप से डॉ रामनंदन सिंह, प्रो मनोज कुमार झा, प्रो रविंद्र, प्रो आदित्य कुमार, प्रो शैलेशचंद्र रूखैयार आदि उपस्थित थे.
17 अप्रैल से विद्यालयों में तालाबंदी हड़ताल : चेरियाबरियारपुर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 17 अप्रैल से प्रखंड के सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल किया जायेगा. उक्त बातें संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा बिहार सरकार सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश को लागू करने में आनाकानी कर रही है.
और इसे प्राप्त करने के लिए पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय से लेकर हाइस्कूल एवं कॉलेज सहित वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षक भी अपनी चट्टानी एकता के साथ पूरे प्रदेश में डटे हैं.वही शिक्षक नेताओं ने मैट्रिक एवं इंटर की कॉपी मिडिल स्कूल के शिक्षकों के द्वारा जांच करवाने के तुगलकी फरमान को निंदनीय करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें