बेगूसराय : शिक्षक नेता उमेश प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में जिला महासचिव मनोहर राय एवं जिला सचिव कन्हैया भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने नगर थाने का घेराव कर नारेबाजी की. शिक्षकों ने कहा कि सरकार अंगरेजों की नीति पर चल रही है. वह माध्यमिक शिक्षक एवं प्रारंभिक शिक्षकों के बीच फूट […]
बेगूसराय : शिक्षक नेता उमेश प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में जिला महासचिव मनोहर राय एवं जिला सचिव कन्हैया भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने नगर थाने का घेराव कर नारेबाजी की. शिक्षकों ने कहा कि सरकार अंगरेजों की नीति पर चल रही है. वह माध्यमिक शिक्षक एवं प्रारंभिक शिक्षकों के बीच फूट डालना चाहती है.
जो कभी सफल नहीं होगा. जिला संयोजक मिलन कुमार मिश्रा ने कहा कि टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ 27 मार्च से ही 12 वीं कक्षा तक के मूल्यांकन का बहिष्कार करती आ रही है. मैट्रिक मूल्यांकन के लिए प्रारंभिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का शिक्षा विभाग की तुगलकी फरमान का संघ विरोध करती है. कोई भी टीइटी शिक्षक मूल्यांकन का कार्य नहीं करेंगे. नगर थाने के घेराव में संजीव कुमार, ज्ञान प्रकाश, रवि कुमार आदि शामिल थे.
हक और अधिकार के लिए करेंगे संघर्ष
छौड़ाही. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मांगों के समर्थन में संघ की प्रखंड इकाई छौड़ाही बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष निशांत कुमार ने की.बैठक को संबोधित करते हुए संघ के पदाधिकारी सह शिक्षक मो.नसीम अख्तर ने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए अब जोरदार संघर्ष की आवश्यकता है.
बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर 17 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने,18 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय परिसर से मशाल जुलूस निकालने एवं 19 अप्रैल से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य से अपने आप को अलग रख कर हड़ताल पर चले जाने संबंधी विचार विमर्श किया गया. बैठक में शिक्षक नीलकमल यादव,परमानंद पासवान,गब्बर सहनी,धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे.