बेगूसराय : हेमन ट्रॉफी डिवीजन-ए के बेगूसराय और नालंदा के बीच में चल रहे मैच का बीडीसीए सचिव संजय सिंह, श्रमिक नेता ललन कुमार, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरू किया. नालंदा के 256 के जवाब में बेगूसराय कल के 55 रन पर चार विकेट से आगे खेलते हुए 108 ओवर में 338 रन बना कर पारी घोषित की. बेगूसराय की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 रन अभिनव ने बनाया.
निश्चित 66, दिलजीत 50 और रोहन ने 40 रन बनाये. नालंदा की ओर से अरविंद चार विकेट, सौरव वर्मा और मनीष राज ने दो-दो विकेट प्राप्त किया. इस प्रकार प्रथम पाली की बढ़त के आधार पर बेगूसराय को पांच अंक एवं नालंदा को तीन अंक प्राप्त हुए. कल बीसीए द्वारा आयोजित अंडर-19 रंधीर वर्मा मैच के लिए बीडीसीए द्वारा ट्रायल प्रात: आठ बजे से लिया जायेगा. इस बात की जानकारी सचिव संजय सिंह ने दी है.